साल 2018 में हैंडसेट निर्माता कंपनियों ने अपने कई स्मार्टफोन लॉन्च किए लेकिन भारतीय बाजार में इस साल नॉच डिस्प्ले वाले मोबाइल फोन काफी लोकप्रिय रहे। Realme, Asus, Oppo, Vivo और Xiaomi ब्रांड के कई स्मार्टफोन ऐसे हैं जो नॉच और वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ आते हैं। Realme 1 और जियो फोन 2 समेत अन्य कंपनियों के कई स्मार्टफोन इस साल सबसे पॉपुलर रहे हैं। आज हम अपने लेख द्वारा आपको उन 10 टॉप स्मार्टफोन की जानकारी देंगे जिन्हें आपने सबसे ज्यादा गैजेट्स 360 पर सर्च किया है।
Jio Phone 2
रिलायंस जियो के टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री के बाद से प्राइस वार छिड़ गया है। इस साल कंपनी ने जियो फोन के अपग्रेड वर्जन Jio Phone 2 को लॉन्च किया था। क्ववर्टी कीबोर्ड वाले इस फोन में बड़ा डिस्प्ले है। जियो फोन 2 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें WhatsApp, Facebook और YouTube जैसे पॉपुलर ऐप्लिकेशन चलते हैं। भारत में Jio Phone 2 की कीमत 2,999 रुपये है और यह फोन Jio.com पर मिलता है।
Oppo F7
ओप्पो एफ7 सेल्फी-केंद्रित स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में आपको सेंस एचडीआर मोड और एआई ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे जो सही ढंग से काम करते हैं। फोन की बैटरी लाइफ भी अच्छी है। हमें फोन की प्लास्टिक बॉडी और ब्लोट यूजर इंटरफेस पसंद नहीं आया। Oppo F7 में 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।
Realme 1
Oppo के सब ब्रांड रियलमी ने चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi को टक्कर देने के लिए रियलमी 1 (
रिव्यू) स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इसके 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन में जान फूंकने के लिए 3,410 एमएएच की बैटरी है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फोन की बैटरी लाइफ भी अच्छी है।
Realme 1 में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है, साथ ही इसका ओएस अव्यवस्थित है। कैमरा क्वालिटी भी औसत है। लॉन्च के कुछ समय बाद कंपनी ने रियलमी 1 के 3 जीबी वेरिएंट की बिक्री को बंद कर दिया था। इसका 4 जीबी वेरिएंट 10,490 रुपये में बेचा जाता है।
Asus ZenFone Max Pro M1
असूस ब्रांड का ZenFone Max Pro M1 इस साल सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन रहा। Xiaomi Redmi Note 5 Pro से मुकाबले के लिए जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 को उतारा गया था। Asus ZenFone Max Pro M1 हैंडसेट के कई रैम और स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं। इसका प्रीमियम वेरिएंट 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिंट के साथ आता है। फोन को लोकप्रियता मिलने का कारण इसकी बिल्ड क्वालिटी और व्राइबेंट डिस्प्ले है। फोन में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
फोन को रिव्यू करते समय हमें इसका कैमरा ऐप कुछ खास पसंद नहीं आया। वहीं, फोन की बैटरी लाइफ ने भी निराश किया था। फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ZenFone Max Pro M1 का 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में बेचा जाता है।
Xiaomi Mi A2
शाओमी मी ए2 (
रिव्यू) स्टॉक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और यह स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है। Mi A2 4 जीबी और 6 जीबी दो रैम वेरिएंच में उपलब्ध है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। भारत में Xiaomi Mi A2 का दाम 16,999 रुपये है। फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे और लो-लाइट में फोटो क्वालिटी भी काफी अच्छी आई।
फोन में जान फूंकने के लिए 3,000एमएएच की बैटरी मिलेगी। बैटरी लाइफ औसत है। Xiaomi Mi A2 को इस साल अगस्त 2018 में लॉन्च किया गया था। यह हैंडसेट Mi A1 का ही अपग्रेड वर्जन है। गौर करने वाली बात यह भी है कि फोन में 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक मौजूद नहीं है।
Vivo V9
डिस्प्ले नॉच वाले वीवो वी9 स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट नहीं दिया गया है और फोन की बैटरी लाइफ और लो-लाइट कैमरा परफॉर्मेंस भी उम्मीद से कम है। फोन की परफॉर्मेंस औसत से थोड़ी ज्यादा है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
Xiaomi Redmi Note 5
शाओमी रेडमी नोट 5 की बिल्ड क्वालिटी और बैटरी लाइफ तो काफी अच्छी है लेकिन फोन की कैमरा क्वालिटी औसत से थोड़ी ज्यादा है। मीयूआई ब्लोटवेयर की वजह से हमेशा से ही शिकायत सुनने को मिलती है। इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। आपके पास 3 जीबी या 4 जीबी रैम में एक को चुनने का विकल्प होगा। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पैनल पर जगह मिली है।
Xiaomi Redmi Y2
सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए रेडमी वाई2 स्मार्टफोन को उतारा गया था। रिव्यू के दौरान हम फोन में मौजूद 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर काफी अच्छा लगा। फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और फोन की बैटरी लाइफ भी बेहद अच्छी है। Redmi Y2 का 3 जीबी रैम वेरिएंट 8,999 रुपये तो वहीं इसके 4 जीबी वेरिएंट का दाम 10,999 रुपये है। इस प्राइस रेंज में Redmi Y2 अन्य कंपनियों के हैंडसेट जैसे कि ZenFone Max Pro M1 और Realme 1 (रिव्यू) को टक्कर देता है।
Xiaomi Redmi 6 Pro
शाओमी रेडमी 6 प्रो की बैटरी लाइफ और बिल्ड क्वालिटी अच्छी है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है और इसमें ब्राइट व विविड डिस्प्ले मौजूद है। Redmi 6 Pro दो वेरिएंट में बेचा जाता है, एक 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और दूसरा 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। 3 जीबी/32 जीबी वेरिएंट का दाम 10,999 रुपये और इसके 4 जीबी/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन पैनल है। स्मार्टफोन में 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro
रेडमी नोट 5 प्रो (
रिव्यू) मजबूत और ऑल-राउंडर स्मार्टफोन है। Xiaomi के इस हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे, बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी, मेटल डिजाइन और प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन हैं। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को जगह नहीं मिली है और शाओमी के इस हैंडसेट में कई ब्लोटवेयर भी हैं। Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन को रफ्तार देने का काम करता है 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी या 6 जीबी। इस हैंडसेट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।