Vivo ब्रांड के कुछ स्मार्टफोन सस्ते हो गए हैं। कंपनी ने हैंडसेट के मार्केट ऑपरेटिव प्राइस में 4,000 रुपये तक की कटौती की है। Vivo India ने गैजेट्स 360 को जानकारी दी है कि Vivo V9, Vivo Y83 और Vivo X21 को भारतीय मार्केट में 27 अगस्त से कम दाम में बेचा जाएगा। अब
Vivo V9 हैंडसेट को 18,990 रुपये,
Vivo Y83 को 13,990 रुपये और प्रीमियम
Vivo X21 को 31,990 रुपये में बेचा जाएगा।
याद रहे कि इस साल हुए लॉन्च इवेंट में वीवो वी9 को 22,990 रुपये में पेश किया गया था। इसके बाद जुलाई में हैंडसेट की कीमत
20,990 रुपये कर दी गई। अब जानकारी मिली है कि फोन को 18,990 रुपये में बेचा जाएगा। इस स्मार्टफोन की सीधी भिड़ंत
Honor Play और
Nokia 6.1 Plus जैसे हैंडसेट से है। Vivo V9 को भारत में शैंपेन गोल्ड, पर्ल ब्लैक और सेफायर ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है। इसका एक मात्र वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है।
दूसरी तरफ, Vivo Y83 को भारत में जून महीने में 14,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन के ब्लैक और गोल्ड रंग के विकल्प हैं। प्रीमियम Vivo X21 हैंडसेट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला भारत का पहला हैंडसेट है। इस फोन को 35,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। बता दें कि ये फोन अभी नई कीमत में वीवो की अपनी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर नहीं उपलब्ध हैं।
याद रहे कि चीन की यह कंपनी 6 सितंबर को भारतीय मार्केट में Vivo V11 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। टीज़र तो यही बताते हैं कि वीवो का यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच, हेलो फुलव्यू डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा।