Redmi 6A और Redmi 6 Pro की कीमतों में अस्थाई तौर पर कटौती हुई है। अब Redmi 6A के 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को 6,499 रुपये और Redmi 6 Pro को 8,999 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। दोनों ही हैंडसेट नई कीमतों में Amazon.in और Mi.com पर उपलब्ध हैं। ग्राहक चाहें तो पुराने फोन को भी एक्सचेंज करके डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा Xiaomi की वेबसाइट पर 2,200 रुपये का जियो कैशबैक और 100 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा दिया जा रहा है।
प्रमोशन के मुताबिक,
Redmi 6A का 2 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज मॉडल 6,499 रुपये में उपलब्ध है। आम तौर पर फोन का यह मॉडल 6,999 रुपये में मिलता है। इस तरह 500 रुपये की छूट मिल रही है। यह डिस्काउंट अमेज़न इंडिया के अलावा शाओमी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
अगर Redmi 6A आपकी पसंद नहीं है तो
Xiaomi Redmi 6 Pro के बारे में भी विचार कर सकते हैं। शाओमी रेडमी 6 प्रो के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है। 9,999 रुपये की एमआरपी से 1,000 रुपये कम में। Redmi 6 Pro का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भी कीमत अस्थाई रूप से कम हुई है। अभी यह 10,999 रुपये में उपलब्ध है।
Redmi 6A की ही तरह रेडमी 6 प्रो को सस्ते दाम में अमेज़न इंडिया और मी डॉट कॉम पर बेचा जा रहा है। ग्राहक पुराने फोन को एक्सचेंज करके अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते है। इसके अलावा Mi.com पर जियो के ग्राहकों को 2,200 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 4.5 टीबी हाइ स्पीड डेटा मिलेगा।
गौर करने वाली बात है कि Xiaomi ने सोमवार को ही अपने एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Xiaomi Mi A2 की कीमत कम करने का ऐलान किया। शाओमी मी ए2 के 4 जीबी RAM/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम अब 13,999 रुपये से घटकर 11,999 रुपये हो गया है।