Realme 1, Realme U1 Update: रियलमी 1 और रियलमी यू1 को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने लगा है। Realme 1 और Realme U1 को मिला अपडेट डार्क मोड और अक्टूबर सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। रियलमी पहले ही इस बात की घोषणा कर चुकी थी कि कलरओएस 6.0 पर चलने वाले स्मार्टफोन को जल्द डार्क मोड मिलेगा और अब कंपनी ने रियलमी 1 और रियलमी यू1 के लिए इस फीचर को रोल आउट कर दिया है।
Realme 1, Realme U1 Update
रियलमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Francis Wang ने ट्विटर पर
Realme 1 और
Realme U1 को मिले नए अपडेट की घोषणा की है। रियलमी 1 का वर्जन नंबर CPH1861EX_11_C.45 और रियलमी यू1 का वर्जन नंबर RMX1831EX_11_C.15 है। चेंजलॉग से इस बात का पता चला है कि अपडेट डार्क मोड, अक्टूबर सिक्योरिटी पैच, नए Realme लैबरोटरी, थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन के लिए ऐप क्लोनर आदि फीचर नए अपडेट के साथ दिए गए हैं।
अपडेट गूगल डिजिटल वेलबिंग, ऑप्टिमाइज्ड सिस्टम इंटरफेस और रीडिज़ाइन नोटिफिकेशन सेंटर स्टाइल के साथ आ रहा है। रियलमी यू1 अपडेट पार्शल सीन कैमरा इफेक्ट ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ आ रहा है। अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया गया है, अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप सेटिंग्स में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी सॉफ्टवेयर
सपोर्ट पेज़ पर अपडेट फाइल डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। आप सिंपल मोड या रिकवरी मोड के जरिए आसानी से सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते हैं। अगर आप भी मैनुअल दिए डाउलोड लिंक से फोन को अपडेट करना चाहते हैं तो नीचे हमने आपकी सुविधा के लिए लिंक मुहैया कराए हैं।
Realme 1 कलरओएस 6.0 अपडेट लिंकRealme U1 कलरओएस 6.0 अपडेट लिंक