Xiaomi Redmi 6 सीरीज़ के हैंडसेट खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 6-8 फरवरी को Xiaomi Redmi 6, Xiaomi Redmi 6A और Xiaomi Redmi 6 Pro को सस्ते में बेचा जाएगा। शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने बताया कि ग्राहक रेडमी 6 सीरीज़ के फोन को 2,500 रुपये तक की छूट के साथ खरीद पाएंगे। फोन कम दाम में ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर उपलब्ध होंगे। ग्राहक चाहें तो शाओमी की अपनी वेबसाइट से रेडमी 6, रेडमी 6ए और रेडमी 6 प्रो को सस्ते में खरीद सकते हैं।
Xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने
मंगलवार को ट्वीट करके सीमित समय तक
Xiaomi Redmi 6,
Xiaomi Redmi 6A और
Xiaomi Redmi 6 Pro पर छूट की जानकारी दी। शाओमी रेडमी 6 के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये में बेचा जाएगा। रेडमी 6ए के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस सेल में शाओमी रेडमी 6 प्रो के दोनों ही वेरिएंट पर छूट होगी। रेडमी 6 प्रो का 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये में और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज 10,999 रुपये में बिकेगा।
Redmi 6A, Redmi 6 Pro और Redmi 6 पर सीमित समय के लिए छूट
गौर करने वाली बात है कि बीते महीने ही शाओमी रेडमी 6 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत 7,999 रुपये हो गई थी और 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में
उपलब्ध कर दिया गया था। देखा जाए तो 6 फरवरी से शुरू होने वाली इस सेल में ग्राहक 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट पर 500 रुपये की छूट पाएंगे। बता दें कि यह फोन ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लू रंग में मिलता है।
जनवरी 2019 में ही Xiaomi Redmi 6 Pro के
दोनों वेरिएंट सस्ते किए गए थे। रेडमी 6 प्रो के 3 जीबी और 4 जीबी वेरिएंट की मौज़ूदा कीमत क्रमश: 9,999 रुपये और 11,999 रुपये है। इस तरह से आपको दोनों ही वेरिएंट पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
बीते साल
Xiaomi ने जानकारी दी थी कि Redmi 6A का 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 5,999 रुपये में बिकेगा। इसका 2 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये में उपलब्ध होगा। बुधवार से शुरू होने वाली सेल में ग्राहक 32 जीबी वेरिएंट को 500 रुपये में सस्ते में खरीद पाएंगे।
ज्ञात हो कि Xiaomi जल्द ही भारत मार्केट में 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले Xiaomi Redmi Note 7 को उतारेगी। शायद यही वजह से कंपनी ने इन तीनों फोन को एक बार फिर सस्ते में बेचने का फैसला किया है।