Vivo T4x 5G की भारत में Rs 15 हजार से कम होगी कीमत! जानें कब होगा लॉन्च?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo T4x 5G भारत में मार्च 2025 में लॉन्च होगा। हालांकि, यहां सटीक तारीख की जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित हैंडसेट की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम होगी। इतना ही नहीं, यह भी दावा किया गया है कि T4x 5G में 6,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो इसके सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी होगी। मौजूदा Vivo T3x 5G में 6,000mAh की बैटरी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन को भारत में प्रोन्टो पर्पल और मरीन ब्लू कलर में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, हैंडसेट की कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है।