Realme 3 Pro, Realme U1, and Realme 1: रियलमी 3 प्रो, रियलमी यू1 और रियलमी 1 को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने लगा है। नया अपडेट दिसंबर 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। तीनों ही Realme बजट स्मार्टफोन को मिले लेटेस्ट अपडेट के साथ एक बटन भी जोड़ा गया है, इसकी मदद से यूज़र तेजी से डार्क मोड पर स्विच कर पाएंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नया बटन नोटिफिकेशन सेंटर में मिलेगा। नए अपडेट के साथ कई बग फिक्स और परफॉर्मेंस एन्हांसमेंट भी किए गए हैं। एंड्रॉयड वर्जन में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, रियलमी फोन अब भी एंड्रॉयड 9 पाई पर चलते हैं।
Realme साइट पर चेंजलॉग के अनुसार,
रियलमी 3 प्रो को मिले लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट का फर्मवेयर वर्जन RMX1851EX_11.A.21 है और इसका फाइल साइज़ लगभग 2.74 जीबी है। रियलमी 3 प्रो को मिला अपडेट दिंसबर 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। इसके अलावा नोटिफिकेशन सेंटर में डार्क मोड के लिए बटन मिलेगा। अपडेट के साथ कॉल फीचर में फ्लैश और कैमरा ऐप से जुड़ी समस्या को फिक्स किया गया है।
Realme U1 अपडेट का फर्मवेयर वर्जन RMX1831EX_11_C.16 और इसका फाइल साइज़ 2.06 जीबी है। अपडेट के साथ दिसंबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच और Realme 3 Pro की तरह रियलमी यू1 में भी डार्क मोड के लिए अलग से बटन मिलेगा। इसके साथ ही फोन में आ रही कुछ समस्याओं को भी ठीक किया गया है।
Realme 1 को मिले अपडेट का फर्मवेयर वर्जन CPH1861EX_11_C.46 है और इसका फाइल साइज़ 2.15 जीबी है। रियलमी 3 प्रो और रियलमी यू1 की तरह यह अपडेट भी दिसंबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच और डार्क मोड बटन के साथ आ रहा है।
रियलमी ने कलरओएस वर्जन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब रियलमी 3 प्रो, रियलमी यू1 और रियलमी 1 अब भी कलरओएस 6.0 पर ही चलेंगे। जैसा कि हमने आपको बताया कि एंड्रॉयड वर्जन में किसी तरह कोई बदलाव नहीं है तो अब भी Realme ब्रांड के ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर ही काम करेंगे। अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं।