भारत में MIUI 11 रोलआउट की प्रक्रिया ने तेजी पकड़ ली है। Redmi 7, Redmi Y3 और Redmi Note 7 जैसे स्मार्टफोन को मीयूआई 11 अपडेट देने के बाद शाओमी ने अपना ध्यान पुराने फोन पर लगाया है। खबर है कि Xiaomi ने भारत में Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन के लिए मीयूआई 11 अपडेट जारी कर दिया है। रेडमी नोट 5 प्रो के लिए जारी किया गया मीयूआई 11 अपडेट अपने साथ फोन के लिए अक्टूबर महीने का सिक्योरिटी पैच भी लेकर आता है। यह पुरानी कमियों को दूर करता है और इसके अलावा सिस्टम में भी कई बदलाव किए गए हैं।
मी कम्युनिटी फोरम पर कई
रेडमी नोट 5 प्रो यूज़र्स ने
दावा किया है कि उन्हें मीयूआई 11 अपडेट मिल गया है। अपडेट का बिल्ड नंबर MIUI v11.02.0 PEIMIXM है। यह अपडेट 622 एमबी का है और यह अपने साथ अक्टूबर महीने का सिक्योरिटी पैच लेकर आता है। अपडेट ने वाई-फाई पेज से जुड़ी कमी को दूर कर दिया है। इसके अलावा बैटरी सेवर के कुछ फीचर्स छिप जा रहे थे। यह कमी भी दूर हो गई है। यूज़र्स द्वारा साझा किए गए चेंजलॉग से पता चलता है कि अपडेट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित है।
नए फीचर्स की बात करें तो MIUI 11 v11.02.0 PEIMIXM अपडेट Redmi Note 5 Pro में गेम टर्बो में अतिरिक्त मेन्यू को लगातार स्वाइप करने की सुविधा और गेम टर्बो के लिए होम स्क्रीन शॉर्ट कट लेकर आता है। इसके अलावा ऑटोप्ले और गेम टर्बो में दो सिम कार्ड के बीच इंटरनेट कनेक्टिविटी स्विच करने की सुविधा मिल गई है। इसके अलावा ऑटो ब्राइटनेस को खुद ब खुद टर्न ऑफ, रीडिंग मोड और स्क्रीनशॉट गेसचर्स जैसे फीचर्स भी रेडमी नोट 5 प्रो का हिस्सा बन गए हैं।
अगर आपके पास रेडमी नोट 5 प्रो है। आप Settings > About phone > System update में जाकर मीयूआई 11 अपडेट की जांच कर सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि रेडमी नोट 5 प्रो को मीयूआई 11 का अपडेट दूसरे फेज में शुरू होना था। इस फेज़ का आगाज़ 4 नवंबर को होने वाला है। लेकिन प्रतीत होता है कि Xiaomi ने टेस्टिंग के लिए सीमित लोगों के लिए अपडेट पहले ही रिलीज कर दिया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।