भले ही स्मार्टफोन मार्केट में महंगे फोन का बोलबाला रहता है, लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री बजट सेगमेंट में ही होती है। मोबाइल डेटा के अफोर्डेबल होने से बजट सेगमेंट में आने वाले फोन्स की बिक्री बढ़ी है। आज अफोर्डेबल स्मार्टफोन में भी आपको लगभग वह सभी स्पेसिफिकेशंस मिल रहे हैं, जो आपको किसी महंगे फोन में मिलते हैं। इनमें हाई रिजॉल्यूशन स्क्रीन, अच्छा कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4G कनेक्टिविटी शामिल हैं। ऐसे में हम आपको यहां कुछ अफोर्डेबल स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप 10 हजार रुपये के अंदर मार्केट में खरीद सकते हैं।
इस लिस्ट में Realme 3 समेत कई स्मार्टफोन शामिल हैं, जिन्हें कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था। हमने आपके लिए स्मार्टफोन ब्रांड्स की एक लिस्ट तैयार की है जिन्हें आप 10 हजार रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। इनमें आसुस, नोकिया, ऑनर, लेनोवो और इंफीनिक्स जैसे कई ब्रांड्स के नाम शामिल हैं। हमने अपनी लिस्ट में 7,000 से 10,000 रुपये के बीच आने वाले स्मार्टफोन्स को रखा है। इसमें से कुछ डिवाइसों को हमने Gadgets 360 पर रिव्यू भी किया है।
10,000 रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट फोन पर एक नजर:
10000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स | भारत में कीमत |
---|---|
मोटोरोला Moto G35 5G | ₹ 9,999 |
मोटोरोला Moto G45 5G | ₹ 9,999 |
इनफिनिक्स Smart 8 HD | ₹ 6,380 |
शाओमी Redmi 13C 5G | ₹ 8,733 |
Poco C65 | ₹ 6,998 |
विज्ञापन