CP PLUS CP-F83C एक 4K थ्री-चैनल डैशकैम है जो फ्रंट, रियर और केबिन रिकॉर्डिंग के साथ आता है। हमने इसे टेस्ट किया है और जानते हैं कि क्या यह कीमत के हिसाब से वैल्यू फॉर मनी है या नहीं।
CP PLUS CP-F83C को अमेजन से 15,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है
भारत में कारों का मार्केट जिस तरह से तेजी से बढ़ रहा है, वैसे ही अब डैशकैम अब कार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ऐसेसरीज बनकर उभर रहा है। सड़कों पर ट्रैफिक भी तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में स्मार्ट ड्राइव करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। हालांकि कई लोग रैश ड्राइविंग भी करते हैं, जिसके कारण दूसरे कार चलाने वाले लोगों को बहुत ही मुसीबत होती है। ऐसे में कार में लगने वाले डैशकाम बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। यह न केवल रिकॉर्डिंग का काम करता है, बल्कि इसकी की गई रिकॉर्डिंग को एक्सीडेंट होने पर वीडियो इविडेंस के तौर पर इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके अलावा इंश्योरेंस क्लेम के दौरान भी इसकी रिकॉर्डिंग वीडियो का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कई कंपनियों के डैशकैम आपको मार्केट में मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी कार में लगा सकते हैं। हमने भी CP PLUS के CarKam (CP PLUS CP-F83C) डैशकैम को इस्तेमाल किया और इसको यूज करने के बाद हम आपको इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं, जो आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। CP PLUS का CarKam डैशकैम आपको 4K फ्रंट, केबिन और रियर कैमरा के साथ मिल रहा है। इसके जरिए आप कार के अंदर यानी केबिन और फ्रंट एंड रियर में होने वाले एक्टिविटी को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। आप इसके जरिए ट्रैवलिंग के दौरान केेबिन और बाहर की फोटो और वीडियो को सेव करके रख सकते हैं। हम आपको यहां CP PLUS के CarKam डैशकैम के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।
CP PLUS CP-F83C को अमेजन से 15,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस कीमत में आपको 4K फ्रंट, GPS के साथ रियर एंड केबिन डैशकैम मिल रहा है। ट्रैवलिंग के दौरान अगर आप वी-लॉगिंग का शौक रखते हैं तो आप इसमें अच्छे फ्रंट साइडिड वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
CP PLUS CP-F83C फ्रंट में 4K रिकॉर्डिंग के साथ आती है। इसमें आपको 8 MP का कैमरा सेंसर मिल रहा है। वहीं इसमें रियर और कैबिन 2MP सेंसर के साथ हैं। आपको इसके साथ 4इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल रही है, जिसकी विजिबिलिटी अच्छी है। आप आसानी से इसमें फ्रंट, केबिन और रियर की पिक्चर और वीडियो को बिना किसी परेशानी के देख सकते हैं। यह नाइट विजन भी सपोर्ट करता है। यह डैशकैम 1TB के एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।
एक अच्छा फीचर बिल्ट-इन GPS है, जिसने रूट की लोकेशन को ट्रैक करने का काम बिना किसी परेशानी के किया। यूजर्स इसके ऐप में देख सकते हैं कि कौनसा क्लिप किस लोकेशन में रिकॉर्ड किया गया है। ऐप में एक लाइव मैप ऑप्शन भी है, जो मैप में आपके पूरे ट्रैवल रूट को दिखाता है।
CP PLUS CP-F83C की कनेक्टिविटी की बात करें तो आप इसे Android या iOS से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। डैशकैम को अपने मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आपको CarKam ऐप को अपने मोबाइल में इस्टॉल करना होगा। इसके बाद आप डैशकैम द्वारा रिकॉर्ड की गई वीडियो को आसानी से अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। CP PLUS भारत में अपने डैशकैम को CarKam सेगमेंचट के तहत बेचती है।
CP PLUS CP-F83C डैशकैम में न केवल आपको रिकॉर्डिंग का फीचर मिल रहा है, बल्कि यह सिक्योरिटी और अलर्ट के लिए भी काफी बेहतरीन है। इसमें आपको ADAS, स्पीड लिमिट जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। हालांकि ADAS एक्टिवेट सिर्फ 2K मोड में ही होगा। आपको ADAS एक्टिवेट करने के लिए 4K सेटिंग को चेंज करना होगा और कैमरा सेटअप को भी किसी दो मोड में ही सेट करना होगा। थ्री चैनल (फ्रंट, रियर और केबिन) में यह काम नहीं करता है। लंबी ड्रॉइविंग के दौरान ADAS अलर्ट अच्छे से मिल रहे थे। दूसरी गाड़ी से अपनी गाड़ी की दूरी कम होने पर यह अच्छे से अलर्ट कर रहा था।
हालांकि सिटी में ड्राइव करने के दौरान अगर आप ADAS एक्टिवेट नहीं करेंगे, तो ही अच्छा होगा, क्योंकि सिटी में यह काफी ज्यादा अलर्ट मैसेज देता है, जो इरीटेट भी करते हैं। इसके अलावा आप स्पीड लिमिट को भी सेट कर सकते हैं, जिसके ऊपर जाने पर यह स्पीड लिमिट होने के अलर्ट लगातार देता रहता है। ऐसे में सेफ्टी के लिहाज से यह अच्छा है।
आज के समय में कार में डैशकैम होना बहुत जरूरी हो गया है। इसलिए आप अपने हिसाब से भी डैशकैम को चुन सकते हैं। CP PLUS CP-F83C को हमने कार में काफी दिन इस्तेमाल किया और पाया कि डे-टाइम में इसके द्वारा रिकॉर्ड की गई फोटो और वीडियोज की क्वॉलिटी काफी अच्छी है। लो लाइट में इसकी वीडियो और इमेज क्वॉलिटी थोड़ी फीकी दिखती है। इसकी कीमत थोड़ी महंगी जरूर है, लेकिन इसमें आपको थ्री चैनल सेटअप (फ्रंट, रियर और केबिन) मिल रहा है। अगर आपको इसकी कीमत थोड़ी महंगी लग रही है तो आप दूसरे डैशकैम को भी देख सकते हैं, जो फ्रंट और केबिन सेटअप के साथ आते हैं।
GPS, Wi-fi और पार्किंग मोड सपोर्ट जैसे फीचर्स इसकी कीमत को जस्टीफाई भी करते हैं। हालांकि अगर आप वी-लॉग के शौकीन है तो इसका कैबिन कैमरा आपको अच्छा लगेगा। यह काफी अच्छे वीडियो रिकॉर्ड करता है। अगर बजट आपके लिए प्रॉब्लम नहीं है तो आप इसे खरीद सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रेडिट कार्ड में CIBIL स्कोर क्या है? अच्छा CIBIL स्कोर क्यों जरूरी? फ्री में ऐसे करें चेक
34 हजार से ज्यादा सस्ता मिल रहा 16GB रैम, तीन कैमरा, 100W चार्जिंग वाला Vivo का धांसू फोन, जानें Amazon ऑफर