Oppo F7 पहली नज़र में...

हमने मुंबई में आयोजित हुए लॉन्च इवेंट में नए Oppo F7 के साथ कुछ वक्त बिताया। पहली नज़र में हमें यह मिड रेंज स्मार्टफोन कैसा लगा, आइए जानें...

Oppo F7 पहली नज़र में...

ओप्पो एफ7

ख़ास बातें
  • Oppo F7 पहली नज़र में हमें कैसा लगा, आप भी जानिए
  • नॉच को लेकर क्या हैं Oppo के प्लान, किन-किन फोन में दिए जा सकते हैं नॉच?
  • Oppo F7 स्मार्टफोन वीवो वी9 से कितना अलग? जल्द बताएंगे रिव्यू में
विज्ञापन
अगर आप इस साल नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आजकल दिए जा रहे 'नॉच' के लिए तैयार रहें। दरअसल, ऐप्पल आईफोन एक्स की तर्ज पर अब हर दूसरे स्मार्टफोन में नॉच दिया जाने लगा है। यहां तक कि एंड्रॉयड पी में भी अलग तरह के डिस्प्ले कट-आउट यूज़र को देखने को मिलेंगे। Vivo V9 भारत में लॉन्च हुआ पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन था, जिसमें नॉच दिया गया था। Oppo ने नॉच के साथ F7 को भारत में 21,990 रुपये में लॉन्च किया। यह फोन जल्द ही ओप्पो एफ5 और एफ सीरीज़ के अन्य स्मार्टफोन की जगह लेगा। एफ7 25 मेगापिक्सल की खूबी के साथ रियल टाइम एचडीआर क्षमता से लैस होकर आया है। साथ ही इसमें मौज़ूद हैं सेकेंड जेन एआई ब्यूटी, एआर स्टीकर भी।

हमने मुंबई में आयोजित हुए लॉन्च इवेंट में नए Oppo F7 के साथ कुछ वक्त बिताया। पहली नज़र में हमें यह मिड रेंज स्मार्टफोन कैसा लगा, आइए जानें...

4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला Oppo F7 चमकीले सोलर रेड और मूनलाइट सिल्वर रंग वेरिएंट में उपलब्ध है। दोनों ही रंग वेरिएंट में पीछे की तरफ बैक पैनल है। ग्लास नहीं दिया गया है। बाकी पूरी बॉडी प्लास्टिक की है और फिनिश बेहतर है। स्क्रेच आएंगे या नहीं, यह जानने के लिए हमने सिम निकालने वाली पिन से कुछ निशान बनाने की कोशिश की। हमने पाया कि अगर फोन को किसी ऐसे बैग में रखा जाए, जिसमें कोई नुकीली चीज़ निकली हो तो फोन में स्क्रैच के साथ टूट-फूट हो सकती है। खास तौर पर उस समय, जब आपने फोन को कवर में ना रखा हो। फोन हल्का लगता है। डिस्प्ले पर ब्लैक बॉर्डर है, जो इसे फोन के बाकी हिस्से से अलग दिखाता है।


स्क्रीन की बात करें तो Oppo F7 में 6.23 इंच का 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला  डिस्प्ल है। यह फुल एचडी प्लस भी है। साथ में यूज़र को फोन में स्क्रीन गार्ड पहले से लगा मिलता है। ब्राइटनेस लेवल बेहतर हैं और व्यूइंग एंगल भी बुरे नहीं हैं। हालांकि, हमें यह देखना है कि खुली धूप में फोन का डिस्प्ले कितना कारगर है। इसमें नोटिफिकेशन एलईडी नहीं है, जैसा कि ज्यादातर फोन में यह फीचर दिया जा रहा है। इसमें फ्रंट कैमरा और इयरफोन के लिए कट है। बटन रिप्लेसमेंट बेहतर है लेकिन हमें माइक्रो-यूएसबी पोर्ट देखकर थोड़ी निराशा हुई। फोन की कीमत को देखते हुए, हम समझ नहीं पाए कि इसे क्यों दिया गया है।
 
DSCF9950
ओप्पो एफ7 सोलर रेड वेरिएंट

हमें बैक में सिर्फ सिंगल कैमरा मिला, जो डुअल कैमरे की कमी महसूस नहीं होने देता। बावज़ूद इसके फोन के फ्रंट और रियर कैमरे पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करते हैं। Oppo F7 में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा कोर प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है। यूज़र को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। बता दें कि ज्यादा स्टोरेज वाला एडिशन सोलर रेड रंग में मिलेगा। वहीं, 4 जीबी और 6 जीबी वेरिएंट के लिए डायमंड ब्लैक रंग का विकल्प रखा गया है। डायमंड ब्लैक वर्ज़न को डायमंड कट इफेक्ट देने के लिए सक्षम बनाया गया है। हालांकि, यह कंपनी की 'चाल' है, जो निश्चित तौर पर कई लोगों को लुभाएगी। डिज़ाइन के मामले में यह एचटीसी की याद दिलाता है, जिसने एचटीसी डायमंड के साथ 3डी सरफेस का प्रयोग किया था।

कुछ ही समय के भीतर हमने हैंडसेट के 4 जीबी और 6 जीबी वर्ज़न पर हाथ आज़माया। दोनों तेजी से काम कर रहे थे। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 देखने में अच्छा है। हालांकि, हम यह नहीं कह सकते कि ऐप आइकन का फील और लुक हमें अच्छा लगा। टॉगल स्विच के साथ नोटिफिकेशन आसानी से ऊपर की ओर स्वाइप कर देखे जा सकते हैं। स्क्रीन रिकॉर्डिंग ओएस के साथ ही दे दी गई है। जब भी आप लैंडस्केप मोड में वीडियो या गेम इस्तेमाल कर रहे होंगे तो आसानी से बायीं ओर स्वाइप कर स्क्रीन रिकॉर्डिंग और म्यूट नोटिफिकेशन जैसे काम कर सकते हैं।

हैंडसेट का सबसे अहम पहलू फ्रंट कैमरा है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि नए कैमरा ऐप में कई एआई फीचर डाले गए हैं। रियल टाइम एचडीआर फीचर सही काम कर रहा है लेकिन शटर बटन को कमांड देने के बाद यह थोड़ी देरी कर देता है। नया एआई ब्यूटी 2.0 दावा करता है कि यह 296 फेशियल रिकग्निशन प्वॉइंट पहचानता है। साथ ही गर्दन और कंधे भी इसकी नज़र में रहते हैं। इसमें बाकी फोन की तरह बैक कैमरे को ज्यादा मेगापिक्सल से लैस रखा गया है। इसमें वाइड अपर्चर एफ/1.8 है, जिससे कम रोशनी में बेहतर फोटॉग्रफी का वादा भी कंपनी की ओर से शामिल है।
 
Vivo
ओप्पो एफ7

हमने Oppo F7 के साथ बहुत ज्यादा वक्त नहीं बिताया लेकिन ऐसा लगता है कि वीवो वी9 से 1,000 रुपये कम में एक बेहतर फोन देने की कोशिश की है। तीनों रंग में हमें सिल्वर और ब्लैक ज्यादा बेहतर लगा। ओप्पो ने कई तरह के नॉच का पेटेंट करवा रखा है इसलिए संभव है कि आगामी ओप्पो स्मार्टफोन में तरह-तरह के डिज़ाइन देखने को मिलें।

हम Oppo F7 की विस्तार से रिव्यू जल्द करेंगे। गैजेट्स 360 हिंदी के साथ बने रहें। हम आपको यह भी बताएंगे कि यह वीवो वी9 से कितना बेहतर है?
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Very light
  • Good battery life
  • Speedy CPU
  • High-quality selfie camera
  • कमियां
  • No fast charging
  • UI feels clunky and dated
  • Lacks premium feel
डिस्प्ले6.23 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी60
फ्रंट कैमरा25-मेगापिक्सल
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3400 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.1
रिज़ॉल्यूशन1080x2280 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Karwa Chauth 2025: अब AI से अपनी करवा चौथ फोटो को बनाएं हीरोइन जैसा, ये 5 AI प्राम्प्ट्स आएंगे काम
  2. गेमर्स की बल्ले-बल्ले: Razer के गेमिंग प्रोडक्ट्स पर 87% तक डिस्काउंट, कीमत Rs 2 हजार से शुरू!
  3. अक्टूबर में लॉन्च होने वाले हैं OnePlus से लेकर Vivo, Oppo और Realme जैसे स्मार्टफोन
  4. Jio AI Classroom हुआ लॉन्च: बिना 1 पैसा दिए Free में सीखें AI
  5. URBAN ने Nuvo पोर्टेबल ब्लेंडर किए लॉन्च, सिंगल चार्ज में करेंगे लंबे समय तक काम, जानें फीचर्स
  6. अब नहीं डालना पड़ेगा UPI PIN! फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक से ऐसे होगा होगा पेमेंट, जानें स्टेप्स
  7. Google Chrome यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, CERT-in ने जारी की चेतावनी- हैकर्स की आपके सिस्टम पर नजर
  8. Vivo V60e vs Realme 15 Pro 5G vs OnePlus Nord 5: देखें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
  9. Flipkart Big Bang Diwali Sale: iPhone 16 मात्र 51,999 रुपये में, Samsung Galaxy S24 FE हुआ 29,999 रुपये का
  10. TCS में वर्कर्स की छंटनी को लेकर बढ़ा विवाद, एंप्लॉयी यूनियन ने लगाया प्रेशर डालने का आरोप
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »