Xiaomi का इंडिपेंडेट ब्रैंड पोको (Poco) भारतीय मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा है। अग्रेसिव प्राइस (
POCO X7 5G Price In India) में हाईटेक फीचर्स ऑफर करके उसने यूजर्स को लुभाया है। POCO X7 5G उसकी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज है, जिसमें X7 5G और X7 Pro 5G को लॉन्च (
POCO X7 5G vs X7 Pro 5G ) किया गया है। स्पेक्स और फीचर्स के मामले में ये फोन भले ‘रेडमी नोट 14 सीरीज' को फॉलो करते हैं, लेकिन डिजाइन और कीमत से पोको ने अलग आइडेंटिटी खड़ी की है। हमारे पास
POCO X7 5G रिव्यू (
POCO X7 5G Review) के लिए आया है। शुरुआती इस्तेमाल में कैसा है यह फोन, जानते हैं फर्स्ट इम्प्रेशन में।
Poco X7 5G Price in India, Availability
Poco X7 5G को भारत में दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस 8GB + 128GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। यह ग्लेशियर ग्रीन, कॉस्मिक सिल्वर और पोको येलो कलर ऑप्शन में आता है। हमें मिली रिव्यू यूनिट ‘पोको येलो कलर' में है, जिसमें 8GB रैम, 256GB स्टोरेज दिया गया है।
Design
Poco X7 5G मुख्य रूप से उन लोगों के लिए है, जो परफॉर्मेंस देने वाला एक डिजाइनर फोन चाहते हैं। बॉक्स के अंदर आपको मिल जाता है, फोन, USB Type-C cable, चार्जर, सिम इजेक्टर टूल, यूजर गाइड और प्रोटेक्टिव केस। फोन का बैक एकदम प्रीमियम फील कराता है। Gen Z यानी यूथ के लुक्स के साथ ये पूरी तरह से फिट बैठने वाला है। लेकिन फोन में पोको की इतनी बड़ी ब्रैंडिंग मुझे पर्सनली पसंद नहीं आई। इसकी लेदर फिनिश जबरदस्त है और फोन को हाथ से स्लिप नहीं होने देती। कैमरा मॉड्यूल थोड़ा और कॉम्पैक्ट होता, तो लुक एंड फील ज्यादा आइडल होता। फिर भी डिजाइन के मामले में इसे फुल मार्क्स दिए जा सकते हैं।
POCO X7 5G की बिल्ड क्वॉलिटी और ड्यूरैबिलिटी पर कंपनी ने मेहनत की है। ये फोन IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग्स को सपोर्ट करता है, जिसका मतलब है कि धूल और पानी के नुकसान से ये कुछ हद तक सेफ रहने वाला है। फोन का पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर इसके राइट साइड में हैं। इनकी पोजिशनिंग मेरे लिए ठीक थी। बॉटम में सिम ट्रे दी गई है। साथ में है टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर। एक स्पीकर फोन के टॉप में भी है, जिससे ये डुअल स्पीकर वाला फोन बन जाता है।
Display
फोन में 6.67 इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। जो 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करता है। स्क्रैच से बचाने के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनैस है, जिससे धूप में भी ब्राइट स्क्रीन दिखाई देती है। 120हर्त्ज का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट POCO X7 5G को उम्दा बनाते हैं फॉर गेमिंग एंड स्मूद स्क्रॉलिंग के लिए।
शुरुआती इस्तेमाल में डिस्प्ले कलर-कॉन्ट्रास्ट मुझे संतुलित लगे। कर्व्ड डिस्प्ले की वजह से बेजल्स काफी पतले हैं और डिस्प्ले पूरे फोन में नजर आता है। इसका पंच होल कटआउट भी काफी छोटा है, जिसके अंदर 20MP का सेल्फी कैमरा लगा है। इसका इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तेज रेस्पॉन्स करता है। लेकिन आप यह फोन तभी खरीदना जब एक बड़े डिस्प्ले वाले फोन के साथ कम्फर्टेबल हों।
RAM + Chipset
POCO X7 5G में MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट दिया गया है ये 4nm TSMC प्रोसेस पर बना है। हमें कंपनी ने येलो वेरिएंट भेजा, जिसमें 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। फोन की शुरुआती परफॉर्मेंस मुझे ठीक लग रही है। ऐप तेजी से ओपन और क्लोज हो रहे हैं। क्रोम ब्राउजर में 10 से 12 टैब का लोड यह बिना रुकावट के झेल रहा है। फोन की गेमिंग परफॉर्मेंस अभी बाकी है, जिसके लिए आपको इंतजार करना होगा इसके डिटेल रिव्यू का।
Battery, Software
POCO X7 5G रन करता है एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर। कंपनी ने 3 साल तक एंड्रॉयड अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का प्रॉमिस किया है। POCO X7 5G में मिलती है 5500mAh की बैटरी, ये 45W की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा है कि 47 मिनट में ये फोन 100 पर्सेंट चार्ज हो जाएगा। शुरुआती यूज में फोन की बैटरी टिकाऊ लग रही है और चार्जिंग भी फास्ट है। हालांकि फोन का बैटरी टेस्ट बताएगा कि इसमें कितना दम है। रिव्यू में हम आपको बैटरी टेस्ट के रिजल्ट भी देंगे।
Camera
POCO X7 5G में 50MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है। ये ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। आसान भाषा में समझाऊं तो आप जो तस्वीरें इस कैमरे से क्लिक करेंगे उनमें ज्यादा स्टैबेलिटी नजर आएगी। इसमें एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है, जो कैप्चर करता है 120 डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू को। इसमें 2MP का एक और सेंसर है, जो मैक्रो शॉट्स में काम आएगा। फोन में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। शुरुआती शॉट्स में मुझे सेल्फी कैमरा के रिजल्ट पसंद आए। फोटो में डिटेल निकलकर आ रही है। जैसी तस्वीरें आजकल लोग सोशल मीडिया में शेयर करना पसंद करते हैं, उसी तरह की तस्वीरें सेल्फी कैमरा खींच रहा है।
POCO X7 5G में कई एआई फीचर दिए गए हैं जैसे- AI Smart-Clip, AI beauty और AI Cutout। कुछ फीचर जनवरी के OTA अपडेट में मिलेंगे जिनमें सबसे खास होने वाला है AI Erase Pro। इसका इस्तेमाल करके फोटो से किसी ऑब्जेक्ट को मिटाया जा सकता है। रिव्यू में हम इस फोन के एआई फीचर्स को भी टटोलेंगे। जानेंगे कि रोजाना इस्तेमाल में वह कितने काम के हैं।
POCO X7 5G को दो-तीन इस्तेमाल करने के बाद मैं यह लिख सकता है कि ब्रैंड ने यूजर्स को वह सब ऑफर किया है, जो एक 20-30 हजार रुपये की रेंज में जरूरी है। अगर आप फंकी लुक वाला फोन रखने में असहज नहीं हैं, तो POCO X7 5G को अपनी विशलिस्ट में रख सकते हैं। हम बहुत जल्द इसका डिटेल रिव्यू लेकर आएंगे, जिससे आपको यह तय करने में आसानी होगी कि POCO X7 5G को खरीदा जाए या नहीं।