आज स्मार्टफोन मार्केट में हम ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां फोन में कुछ शानदार फीचर्स पाने के लिए बेतुकी रकम खर्च करना जरूरी नहीं है। आज अगर आपको बजट 20,000 रुपये तक है तो आप इस रेंज के अंदर आप कुछ ऐसे अच्छे स्मार्टफोन खरीद सकते हैं, जिनकी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स कई महंगे फोन के बराबर है। कुछ समय पहले तक जहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर आपको फ्लैगशिप फोन में मिल रहा था, वहीं ये फीचर आपको अब 20 हजार रुपये से कम के प्राइस में मिल जाएगा।
मार्केट में तेज होते कॉम्पटीशन और प्राइस में कटौती के कारण आपको 20 हजार रुपये की रेंज में अच्छे प्रोसेसर और बेहतर कैमरा क्वॉलिटी फोन मिल सकता है। हमने इनमें से कई फोन का रिव्यू भी किया है। हम आपके लिए 20 हजार रुपये के प्राइस सेगमेंट में ऐसे फोन चुन कर लाएं हैं जिन्हें हमने अपने रिव्यू में से 10 में से कम से कम 8 रेटिंग दी हैं। इन स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा के साथ स्टॉक एंड्रॉयड, बेजल लेस डिस्प्ले और बेहतर एसओसी मिल रहा है।
20,000 रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट फोन पर एक नजर:
20000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स | भारत में कीमत |
---|---|
रियलमी 13+ 5G | ₹ 16,899 |
NA G85 5G | ₹ 17,999 |
सैमसंग Galaxy M35 5G | ₹ 15,519 |
iQOO Z9 5G | ₹ 18,499 |
रियलमी 12 Pro 5G | ₹ 19,999 |
विज्ञापन