Xiaomi ने लॉन्च किया अपना पहला AI ट्रैकिंग वाला इंडोर जूम सिक्टयोरिटी कैमरा, जानें कीमत
Xiaomi ने अपने इनडोर स्मार्ट कैमरा लाइनअप में नया Smart Camera 4 Zoom Edition लॉन्च किया है, जिसमें डुअल-लेंस सेटअप, 9x हाइब्रिड जूम और 4K वीडियो सपोर्ट जैसी खासियतें हैं। कीमत की बात करें तो Xiaomi Smart Camera 4 Zoom Edition का क्राउडफंडिंग प्राइस 399 युआन (लगभग 4,900 रुपये) है, जबकि रेगुलर रिटेल प्राइस 469 युआन (करीब 5,700 रुपये) होगा। इसकी क्राउडफंडिंग 20 अगस्त, सुबह 10 बजे (चीन का लोकल समय) से Xiaomi Youpin पर शुरू होगी। फिलहाल यह प्रोडक्ट केवल चीन में उपलब्ध होगा।