Year Ender 2025 में जानिए वे बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जिन्हें Gadgets 360 टेस्ट में 8 या उससे ज्यादा स्कोर मिला और जो पूरे साल प्रीमियम सेगमेंट में चर्चा में रहे।
Year Ender 2025: यहां बताए गए सभी स्मार्टफोन ने Gadgets 360 के टेस्ट में 8 या उससे अधिक स्कोर हासिल किया है
2025 में फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेगमेंट पहले से कहीं ज्यादा कॉम्पिटिटिव नजर आया। इस साल टॉप ब्रांड्स ने डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी टेक्नोलॉजी में बड़े अपग्रेड किए। IP69 रेटिंग, हाई-रिफ्रेश-रेट AMOLED डिस्प्ले, पावरफुल चिपसेट और एडवांस्ड कैमरा सिस्टम अब फ्लैगशिप फोन्स की पहचान बन चुके हैं। गेमिंग से लेकर प्रो-लेवल फोटोग्राफी और AI फीचर्स तक, कंपनियों ने हर यूजर कैटेगरी को टारगेट किया। Year Ender 2025 में हम उन बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर नजर डाल रहे हैं, जिन्होंने Gadgets 360 के टेस्ट में 8 या उससे ज्यादा स्कोर हासिल किया और पूरे साल प्रीमियम फोन सेगमेंट में चर्चा का केंद्र बने रहे।
Realme GT 8 Pro को Gadgets 360 की ओर से 8 स्कोर दिया गया है। ये प्रीमियम डिजाइन और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे ड्यूरेबिलिटी के मामले में मजबूत बनाता है। 144Hz हाई-रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले और पावरफुल हार्डवेयर की वजह से यह फोन गेमिंग के लिए अच्छा माना गया। कैमरा सेक्शन में 200MP का टेलीफोटो कैमरा खास तौर पर चर्चा में रहा, जबकि बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग भी इसकी बड़ी ताकत रही। UI स्मूद और लैग-फ्री है, हालांकि सिस्टम ऐप्स से आने वाले नोटिफिकेशन और लो-लाइट वीडियो क्वालिटी इसकी कमजोरियां रहीं।
OnePlus 15 को 9 स्कोर दिया गया है। इसने इस साल फ्लैगशिप सेगमेंट में मजबूत वापसी की। नया डिजाइन और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन्स इसे अलग पहचान देते हैं। फोन में फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस, क्लीन और फीचर-रिच सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलता है। बैटरी लाइफ और चार्जिंग स्पीड भी इस सेगमेंट में बेहतरीन मानी गई। हालांकि, 165Hz रिफ्रेश रेट के बावजूद डिस्प्ले रिजॉल्यूशन बेहतर नहीं लगा और साथ ही अलर्ट स्लाइडर की कमी कुछ यूजर्स को खल सकती है।
iQOO 15 को भी 9 स्कोर दिया गया है। डिवाइस ऑल-राउंड परफॉर्मेंस के लिए जाना जा रहा है। इसमें ब्राइट और स्मूद AMOLED डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और पहले से ज्यादा क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलता है। कैमरा परफॉर्मेंस में भी सुधार देखने को मिला और बैटरी लाइफ भरोसेमंद रही। हालांकि, मोटा बॉटम बेजल और लो-लाइट पोर्ट्रेट में कभी-कभी इनकंसिस्टेंसी इसकी सीमाएं रहीं।
Gadgets 360 द्वारा 9 स्कोर हासिल करने वाला OPPO Find X9 Pro नए IP69-रेटेड डिजाइन और स्लिम बेजल के साथ आता है। इसके वाइब्रेंट डिस्प्ले ने हमारा ध्यान खींचा। फोन का सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस स्मूद रहा और इसमें कई काम के AI फीचर्स भी मिलते हैं। हमारे टेस्ट के दौरान कैमरा परफॉर्मेंस ओवरऑल काफी इम्प्रेसिव था, वहीं बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग भी मजबूत थी। हालांकि, टेली-कन्वर्टर माउंट की वजह से कुछ कैमरा एंगल्स पर इस्तेमाल में दिक्कत आई।
Vivo X300 Pro प्रीमियम फील और मजबूत बिल्ड के साथ आता है, जिसमें IP68 और IP69 दोनों रेटिंग मिलती हैं। इसने हमारे टेस्ट में 9 स्कोर हासिल किया है। डिस्प्ले क्वालिटी, फ्लैगशिप परफॉर्मेंस और टेलीफोटो एक्सटेंडर सपोर्ट वाला कैमरा सेटअप इसकी सबसे बड़ी खासियत है। टेस्ट के दौरान बैटरी परफॉर्मेंस भी काफी इम्प्रेसिव रही। हालांकि, गेमिंग के दौरान फोन के गर्म होने और सिंगल स्टोरेज वेरिएंट जैसी सीमाएं देखने को मिलीं।
iPhone 17 Pro Max को iPhone X के बाद सबसे बड़ा रीडिजाइन माना गया। ब्राइट और शानदार डिस्प्ले, A19 Pro चिपसेट की वजह से टॉप-क्लास परफॉर्मेंस और बड़ा कैमरा अपग्रेड इसकी पहचान बने। वीडियो क्वालिटी में बड़ा सुधार और नया फ्रंट कैमरा फीचर सेल्फी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। हालांकि, एल्यूमिनियम बॉडी पर स्क्रैच जल्दी आना और ज्यादा वजन इसकी कमियां रहीं। हमारे टेस्ट में इसे 9 स्कोर प्राप्त हुआ।
Pixel 10 Pro XL को 8 स्कोर मिला। ये प्रीमियम डिजाइन, शानदार डिस्प्ले और हर लाइट कंडीशन में भरोसेमंद कैमरा परफॉर्मेंस के लिए हमारी नजरों में आया। बैटरी लाइफ पिछली पीढ़ी से बेहतर रही और AI फीचर्स के साथ स्मूद UI एक्सपीरियंस मिला। 7 साल तक Android और सिक्योरिटी अपडेट का सपोर्ट इसे अलग बनाता है। हालांकि, रॉ परफॉर्मेंस और स्लो चार्जिंग इसकी कमजोर कड़ी रही।
Xiaomi 15 Ultra ने 9 स्कोर हासिल किया। इसका Leica-इंस्पायर्ड डिजाइन और Dolby Vision सपोर्ट वाला ब्राइट डिस्प्ले इसे फोटोग्राफी लवर्स के बीच पॉपुलर बनाता है। कैमरा सेटअप, खासकर पेरिस्कोप आउटपुट, इस सेगमेंट में क्लास-लीडिंग माना गया। परफॉर्मेंस टॉप-नॉच रही, लेकिन ज्यादा कीमत, ब्लोटवेयर्स और औसत सेल्फी कैमरा इसकी सीमाएं रहीं।
Gadgets 360 द्वारा 9 स्कोर हासिल करने वाला Samsung Galaxy S25 Ultra नए डिजाइन और स्मूद UI के साथ आता है। हमारे टेस्ट में कैमरा परफॉर्मेंस कंसिस्टेंट रही और बैटरी लाइफ भी अच्छी मानी गई। परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन किसी से पीछे नहीं रहा। हालांकि, S-Pen में किया गया बदलाव, Dolby Vision की कमी और स्लो चार्जिंग इसके निगेटिव पॉइंट बने।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।