Google ने भारत में Pixel Upgrade Program लॉन्च किया है, जिसमें EMI पर खरीद और आसान अपग्रेड का ऑप्शन मिलेगा।
Google ने भारत में Pixel Upgrade Program लॉन्च किया है, जिसका मकसद Pixel स्मार्टफोन्स को ज्यादा लोगों तक पहुंचाना और अपग्रेड प्रोसेस को आसान बनाना है। यह नया फाइनेंसिंग और अपग्रेड इनिशिएटिव आज से लागू हो गया है। कंपनी के मुताबिक, इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स चुनिंदा Pixel स्मार्टफोन्स को 24 महीने के नो-कॉस्ट EMI प्लान पर खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआत 3,333 रुपये प्रति माह से होती है। खास बात यह है कि यूजर्स कुछ महीनों के बाद अपने फोन को नए Pixel मॉडल में अपग्रेड भी कर सकेंगे।
Google का कहना है कि Pixel Upgrade Program के तहत फोन खरीदने के बाद यूजर्स कम से कम 9 EMI भरने के बाद और 15 EMI पूरी होने से पहले किसी नए एलिजिबल Pixel स्मार्टफोन में अपग्रेड कर सकते हैं। इस प्रोग्राम में डिवाइस की assured buyback भी शामिल है, जो फोन की फिजिकल कंडीशन से अलग होगी, बशर्ते डिवाइस ऑन हो और बेसिक फंक्शनल चेक्स पास कर ले। यह प्रोग्राम Cashify, Bajaj Finance Ltd. और HDFC Bank के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है और 30 जून 2026 तक चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध रहेगा।
कंपनी के मुताबिक, जब यूजर 9 से 15 EMI के बीच अपग्रेड का ऑप्शन चुनता है, तो Cashify पुराने EMI लोन की बची हुई रकम सीधे यूजर के बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर देगा। इससे मौजूदा लोन बिना किसी प्री-क्लोजर चार्ज के बंद हो जाएगा और नया Pixel फोन एक नए 24 महीने के EMI प्लान पर लिया जा सकेगा।
इस प्रोग्राम में एनरोल करने पर Cashify की तरफ से 7,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा, जब यूजर किसी पुराने डिवाइस को ट्रेड-इन करता है। इसके अलावा, नए Pixel फोन खरीदने पर कुछ Google सर्विसेज की ट्रायल सब्सक्रिप्शन भी दी जा रही है। Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold के साथ Google AI Pro, Fitbit Premium और YouTube Premium के ट्रायल मिलेंगे, जबकि Pixel 10 के साथ Google One Premium, Fitbit Premium और YouTube Premium का ट्रायल ऑफर किया जा रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
U&i ने भारत में लॉन्च किए ईयरफोन्स, पावर बैंक और हाई-पावर चार्जर, कीमत Rs 349 से शुरू