iQOO ने हाल ही में भारत में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 लॉन्च कर दिया है, जिसका मुकाबला Realme GT 8 Pro और Oppo Find X9 से हो रहा है।
Photo Credit: iQOO/Realme/Oppo
iQOO 15 vs Realme GT 8 Pro vs Oppo Find X9
iQOO ने हाल ही में भारत में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 लॉन्च कर दिया है, जिसका मुकाबला Realme GT 8 Pro और Oppo Find X9 से हो रहा है। iQOO 15 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर से लैस किया गया है। जबकि Realme GT 8 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर मिलता है। वहीं Oppo Find X9 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको iQOO 15, Realme GT 8 Pro और Oppo Find X9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत और स्टोरेज
iQOO 15 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट 79,999 रुपये है। जबकि Realme GT 8 Pro का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 72,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट 78,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। वहीं Oppo Find X9 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है।
डिस्प्ले
iQOO 15 में 6.85 इंच की Samsung M14 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 2K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस है। जबकि Realme GT 8 Pro में 6.79 इंच की QHD+ BOE Q10 फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3136×1440 पिक्सल 508ppi पिक्सल डेंसिटी,144Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं Oppo Find X9 में 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2760×1256 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल डेंसिटी 460 ppi है।
प्रोसेसर
iQOO 15 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Realme GT 8 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर से लैस है। वहीं Oppo Find X9 में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
iQOO 15 एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर काम करता है। जबकि Realme GT 8 Pro एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड Realme UI 7.0 के साथ आता है। वहीं Oppo Find X9 एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड ColorOS 16.0 पर चलता है।
कैमरा सेटअप
iQOO 15 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम, 3.7x लॉसलेस जूम और 10x जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं Realme GT 8 Pro के रियर में f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, f/1.9 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और f/2.6 अपर्चर के साथ 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। जबकि Oppo Find X9 के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, f/2.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रॉम कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी
iQOO 15 में 5जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, ओटीजी, एनएफसी, जीपीएस, ड्यूल सिम सपोर्ट और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। वहीं Realme GT 8 Pro में 5जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, एनएफसी, जीपीएस, ड्यूल सिम सपोर्ट और यूएसबी टाइप सी पोर्ट है। जबकि Oppo Find X9 में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, यूएसबी टाइप सी 3.2 Gen 1, एनएफसी, जीपीएस और 5जी मिलता है।
डाइमेंशन
iQOO 15 की लंबाई 163.65 मिमी, चौड़ाई 76.8 मिमी, मोटाई 8.17 मिमी और वजन 220 ग्राम है। वहीं Realme GT 8 Pro की लंबाई 161.80 मिमी, चौड़ाई 76.87 मिमी, मोटाई 8.2 मिमी और वजन 214 ग्राम है। जबकि Oppo Find X9 की लंबाई 15.70 सेमी, चौड़ाई 7.39 सेमी, मोटाई 0.8 सेमी और वजन 203 ग्राम है।
बैटरी बैकअप
iQOO 15 में 7000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि Realme GT 8 Pro में 7000mAh की बैटरी मिलती है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Oppo Find X9 में 7,025mAh की बैटरी है जो कि 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
iQOO 15 vs Realme GT 8 Pro vs Oppo Find X9: कौन सा फ्लैगशिप आपके लिए रहेगा बेहतर?
₹10 हजार से ज्यादा सस्ता मिल रहा iPhone 16e, यहां से खरीदने पर होगा जबरदस्त फायदा
ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स का आतंकवादियों को फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग से लिंक, सरकार ने दी सुप्रीम कोर्ट को जानकारी
क्रिप्टो मार्केट के लिए भारी पड़ा नवंबर, Bitcoin में 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट