Google End of Year Sale भारत में लाइव है, जहां Pixel 10 सीरीज के साथ Pixel 9 पर सबसे ज्यादा 21,600 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Photo Credit: Google
Google ने भारत में अपनी End of Year Sale शुरू कर दी है, जिसमें Pixel स्मार्टफोन्स के साथ-साथ कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी आकर्षक डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इस सेल में लेटेस्ट Pixel 10 सीरीज को शामिल किया गया है, जिसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold जैसे मॉडल मौजूद हैं। इसके अलावा, Pixel Watch 3 और Pixel Buds सीरीज पर भी कीमतों में कटौती की गई है। सबसे ज्यादा डिस्काउंट Pixel 9 पर दिया जा रहा है। ग्राहकों के पास इसे 21,600 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदने का मौका है। चलिए आपको सेल और इसमें मिलने वाले डील्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Google की End of Year Sale 2025 फिलहाल लाइव है और 2 जनवरी 2026 की रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगी। इस दौरान Google Pixel 10 खरीदने पर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 7,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold पर कंपनी 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर कर रही है। Google का कहना है कि इन सभी स्मार्टफोन्स पर 24 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है, जिससे महंगे प्रीमियम फोन्स खरीदना थोड़ा आसान हो जाता है।
Pixel 10 सीरीज के साथ-साथ पुराने मॉडल्स की कीमतों में भी अच्छी कटौती देखने को मिल रही है। Pixel 9 अब 79,999 रुपये की लॉन्च कीमत से कम होकर 58,399 रुपये में उपलब्ध है। यह लाइनअप में सबसे ज्यादा डिस्काउंट पर मिलने वाला फोन है, जिसपर ग्राहफ 21,600 रुपये की बचत कर सकते हैं।
इसके अलावा, Google Pixel 9 Pro Fold को 1,62,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो इसकी शुरुआती कीमत 1,72,999 रुपये से 10,000 रुपये कम है। Pixel 9a भी इस सेल में सस्ता हुआ है और अब यह 44,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि लॉन्च के समय इसकी कीमत 49,999 रुपये रखी गई थी।
स्मार्टफोन्स के अलावा, Google की End of Year Sale में वियरेबल्स और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। Pixel Watch 3 की कीमत में करीब 5,000 रुपये की कटौती की गई है और यह अब 22,915 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, Pixel Buds Pro 2 की कीमत में भी लगभग 3,000 रुपये की कमी आई है, जिसके बाद यह TWS ईयरबड्स 19,900 रुपये में खरीदे जा सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Lenovo Idea Tab Plus भारत में लॉन्च: 12.1-इंच डिस्प्ले, 10,200mAh बैटरी और पतला डिजाइन, जानें कीमत
अमेरिका ने H-1B वीजा के एप्लिकेंट्स के लिए शुरू की सोशल मीडिया स्क्रीनिंग