वनप्लस 16 फोन में 200Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है
Photo Credit: OnePlus
OnePlus 15 की तुलना में OnePlus 16 फोन ज्यादा हाईएंड फीचर्स कैरी कर सकता है।
OnePlus 16 लॉन्च का इंतजार अब वनप्लस फैंस के लिए करना मुश्किल हो रहा है। कंपनी का अपकमिंग फ्लैगशिप कथित तौर पर धांसू अपग्रेड्स के साथ आने वाला है। कंपनी इसके कैमरा और डिस्प्ले में बेहतरीन हार्डवेयर अपग्रेड कर सकती है। लीक्स में फोन में बड़ी बैटरी और अब तक का सबसे धांसू कैमरा होने की बात सामने आई है। फोन में 200MP का कैमरा सेंसर संभावित है। OnePlus 15 की तुलना में फोन ज्यादा हाईएंड फीचर्स कैरी कर सकता है। OnePlus 16 लॉन्च से पहले एक बार फिर इसका कैमरा, बैटरी फीचर्स लीक हो गए हैं।
OnePlus 16 लॉन्च में अभी काफी समय है लेकिन फोन के स्पेसिफिकेशंस कई बार लीक हो चुके हैं। लेटेस्ट अपडेट टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (via) की ओर से आ रहा है। जाने माने टिप्स्टर ने खुलासा किया है कि फोन में 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलने वाला है। कंपनी इसमें बड़ा 1/1.x रेंज का सेंसर इस्तेमाल कर सकती है। अभी तक के हैंडसेट्स में कंपनी ने 1/2.76 इंच तक का सेंसर ही लगाया है।
OnePlus 16 में विशाल बैटरी आने की अफवाह है। खबर है कि फोन 9000mAh बैटरी से लैस होगा। यह दावा टिप्स्टर Old Chen Air की ओर से किया गया है। इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स में ऐसा ही दावा सामने आ चुका है। बता दें कि किसी भी फ्लैगशिप फोन के लिए कंपनी की यह सबसे बड़ी बैटरी होगी। OnePlus 15 में अधिकतम 7300mAh क्षमता वाली बैटरी ही अबतक कंपनी ने दी थी।
अपकमिंग वनप्लस 16 फोन में 200Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। फोन के हाई एंड फीचर्स के हिसाब से यह क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन चिप से लैस हो सकता है जो कि Snapdragon 8 Elite Gen 6 होगा। यह चिपसेट अभी रिलीज होना बाकी है। एक रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि कंपनी सीरीज में OnePlus 16 Pro को भी शामिल कर सकती है। यह सीरीज 2026 की चौथी तिमाही में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। हमेशा की तरह कंपनी OnePlus 16 सीरीज को सबसे पहले घरेलू मार्केट चीन में लॉन्च करेगी। जिसके बाद ग्लोबल मार्केट में ये मॉडल्स पेश किए जाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 16 के फीचर्स फिर लीक, 9000mAh बैटरी, 200MP का होगा धांसू कैमरा!
iQOO 15R का इंडिया लॉन्च कंफर्म! 7600mAh बैटरी, 200MP कैमरा के साथ दे सकता है दस्तक
AI Job Impact: क्लर्क, कोडिंग समेत इन जॉब्स को खतरा! AI का होगा तेज असर, रिपोर्ट में दावा