Samsung का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy S25 Ultra 5G में 6.9 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है।
अगर आप Samsung का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन जनवरी 2025 में लॉन्च हुए Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट प्रदान कर रही है, जिसमें कीमत में कटौती और बैंक ऑफर में शामिल हैं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर से भी बचत हो सकती है। आइए Samsung Galaxy S25 Ultra 5G पर मिलने वाली डील से लेकर ऑफर आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra 5G का 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 1,05,990 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इसी साल जनवरी में 1,29,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर की बात करें तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 1500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 1,04,490 रुपये हो जाएगी। वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 47,650 रुपये की बचत हो सकती है। यह फ्लैगशिप फोन लॉन्च कीमत से 25,500 रुपये सस्ता मिल रहा है।
Samsung Galaxy S25 Ultra में 6.9 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1400x3120 पिक्सल, 120hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स तक है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy S25 Ultra के रियर में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो Galaxy S25 Ultra की लंबाई 162.8 मिमी, चौड़ाई 77.6 मिमी, मोटाई 8.2 मिमी और वजन 218 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, UWB, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
200 मेगापिक्सल कैमरा वाला Samsung फ्लैगशिप फोन हुआ 25 हजार रुपये सस्ता, देखें डील
जमीनी नेटवर्क फेल होने पर Starlink देता है मुफ्त इंटरनेट - भारत में एंट्री पर Elon Musk का बड़ा बयान!
TRAI अक्टूबर 2025 रिपोर्ट, Jio ने जोड़े 19 लाख से ज्यादा ग्राहक, इस कंपनी के 20 लाख ग्राहक हुए कम
TCL A400 Pro आर्ट टीवी लॉन्च, AI आर्ट जनरेशन के साथ गजब के फीचर्स से लैस, जानें कीमत