बैंक कार्ड के माध्यम से फोन की खरीद पर कस्टमर 4000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं।
Photo Credit: Unsplash
Samsung Galaxy S25 Ultra फोन में 6.9 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले है।
Samsung Galaxy S25 Ultra कंपनी की लेटेस्ट सीरीज का फ्लैगशिप फोन है जिसने लॉन्च के समय मार्केट में खूब धमाल मचाया था। फोन आज भी यूजर्स के लिए एक पॉपुलर चॉइस है। जल्द ही कंपनी ग Samsung Galaxy S26 सीरीज को पेश कर सकती है जिससे पहले पुराने फोन की कीमत काफी कम हो गई है। Samsung Galaxy S25 Ultra को खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका है जहां पर फोन की कीमत 24 हजार रुपये तक कम हो गई है। आइए जानते हैं फोन पर मिल रहे बेस्ट डिस्काउंट ऑफर के बारे में।
Samsung Galaxy S25 Ultra फोन को खरीदना चाहते हैं तो इससे अच्छी डील शायद ही फिर मिले। Flipkart Buy Buy 2025 सेल में फोन पर सबसे धांसू डील मिल रही है। Samsung Galaxy S25 Ultra आमतौर पर 1,29,999 रुपये के प्राइस पर लिस्ट किया जाता है। लेकिन सेल के दौरान फोन को 1,09,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह इस फोन पर अबतक की सबसे बड़ी छूट है।
इतना ही नहीं, Flipkart SBI क्रेडिट कार्ड या Flipkart Axis Bank कार्ड के माध्यम से फोन की खरीद पर कस्टमर 4000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं। जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 1,05,999 रुपये रह जाती है। यानी कुल मिलाकर फोन पर 24 हजार रुपये तक की छूट पाई जा सकती है। यह ऑफर फोन के 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज मॉडल पर दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy S25 Ultra में 6.9 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले है। फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है. फोन में 200MP का मेन कैमरा दिया गया है। साथ में 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 10MP टेलीफोटो कैमरा और 10MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी कैमरा 12MP है फोन में 5,000mAh बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन IP68 रेटेड है और इसका वजन 208 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन