दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन रहा है। स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स में सैमसंग की हिस्सेदारी लगभग 64 प्रतिशत की है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला की शिपमेंट्स में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है
इस वर्ष की तीसरी तिमाही में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 14 प्रतिशत बढ़ी हैं। तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन्स की कुल शिपमेंट्स में फोल्डेबल हैंडसेट्स की हिस्सेदारी लगभग 2.5 प्रतिशत की है। पिछले कुछ वर्षों में बहुत सी स्मार्टफोन कंपनियों ने इस मार्केट में अपने हैंडसेट लॉन्च किए हैं।
मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन रहा है। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स में सैमसंग की हिस्सेदारी लगभग 64 प्रतिशत की है। कंपनी की Galaxy Z सीरीज के स्मार्टफोन्स को कस्टमर्स से जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। सैमसंग के Galaxy Z Fold 7 की फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में काफी डिमांड है। कंपनी ने इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन को जुलाई में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 8 इंच QXGA+ डायनैमिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स इनर डिस्प्ले और 6.5 इंच फुल HD+ डायनैमिक AMOLED 2X कवर डिस्प्ले दिया गया है। Samsung Galaxy Z Fold 7 की रियर कैमरा यूनिट में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Huawei ने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के मार्केट में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। पिछले कुछ वर्षों में इस सेगमेंट में Huawei की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि तीसरी तिमाही में Huawei के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 10 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी की Mate सीरीज को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले वर्ष Huawei ने पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XT Ultimate Design पेश किया था। सितंबर में Huawei ने इसका अगला वर्जन Mate XTs लॉन्च किया था। हाल ही में सैमसंग ने भी ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन की कैटेगरी में Samsung Galaxy Z TriFold के साथ शुरुआत की है।
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Vivo के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की तीसरी तिमाही में शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 67 प्रतिशत बढ़ी हैं। क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की डिमांड में बढ़ोतरी का Motorola को बड़ा फायदा मिला है। तीसरी तिमाही में मोटोरोला के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi का इस सेगमेंट में प्रदर्शन कमजोर रहा है। शाओमी की शिपमेंट्स में 54 प्रतिशत की गिरावट हुई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Amazon vs Flipkart Republic Day Sale 2026: तारीख, डील्स से लेकर बैंक ऑफर्स तक, यहां मिलेगी एक-एक डिटेल
आप कितने साल जीयेंगे, बताएंगे आपके दांत!
Motorola Signature की भारत में लॉन्च डेट, कीमत लीक, मिलेंगे 50MP के तीन कैमरा!