Huawei Mate XTs में स्टाइलस के लिए भी सपोर्ट मिलेगा। इसके कैमरा आइलैंड में चार कैमरा के साथ सेंटर में वर्टिकल तरीके से लगा पिल शेप वाला LED फ्लैश दिख रहा है
इस स्मार्टफोन में स्टाइलस के लिए भी सपोर्ट मिलेगा
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Huawei का नया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन के साथ ही कलर्स की जानकारी दी है। इसे तीन RAM और स्टोरेज के विकल्पों में उपलब्ध कराया जाएगा। यह पिछले वर्ष पेश किए गए कंपनी के Mate XT Ultimate Design की जगह लेगा।
इस स्मार्टफोन को चीन में 4 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। Huawei ने इसके लिए प्री-रिजर्वेशन लेने शुरू कर दिए हैं। चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर कंपनी की ओर से दिए गए टीजर्स में इसका डिजाइन दिखाया गया है। Huawei Mate XTs को 16 GB + 256 GB, 16 GB + 512 GB और 16 GB + 1 TB के RAM और स्टोरेज के विकल्पों में उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लिए White, Hibiscus, Ruihong और Dark Black कलर्स के विकल्प होंगे।
Huawei Mate XTs में स्टाइलस के लिए भी सपोर्ट मिलेगा। इसके कैमरा आइलैंड में चार कैमरा के साथ सेंटर में वर्टिकल तरीके से लगा पिल शेप वाला LED फ्लैश दिख रहा है। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में Huawei का प्रॉपराइटरी Kirin 9020 चिपसेट दिया जाएगा। हाल ही में पेश की गई कंपनी की Pura 80 सीरीज में भी इस चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था। इस टिप्सटर ने कहा है कि Huawei Mate XTs में सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए सपोर्ट हो सकता है। इस स्मार्टफोन में वेरिएबल अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 'Red Maple' इमेजिंग के लिए सपोर्ट हो सकता है।
पिछले वर्ष सितंबर में Huawei ने पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XT Ultimate Design पेश किया था। यह EMUI 14.2 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इस ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन की स्क्रीन अनफोल्ड करने पर 10.2 इंच (3,184 x 2,232 पिक्सल) की है। Mate XT Ultimate Design की फ्लेक्सिबल LTPO OLED स्क्रीन एक बार फोल्ड करने पर 7.9 इंच (2,048 x 2,232 पिक्सल) और दूसरी बार फोल्ड करने पर 6.4 इंच (1,008 x 2,232 पिक्सल) की है। इस वर्ष फरवरी में कंपनी ने Mate XT Ultimate Design को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया था। अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की भी ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन