आगामी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। यह 200 मेगापिक्सल के डुअल कैमरों वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है
यह एक सांकेतिक इमेज है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo का Vivo X300 Ultra जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। यह अक्टूबर में पेश की गई Vivo X300 सीरीज में शामिल हो सकता है। इस सीरीज में स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा Vivo X300 Pro है।
हालांकि, कंपनी ने नए स्मार्टफोन की पुष्टि नहीं की है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में टिप्सटर Smart Pikachu ने बताया है कि इस स्मार्टफोन को अगले वर्ष की पहली तिमाही में चीन में पेश किया जा सकता है। Vivo X300 Ultra में 7,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। इस वर्ष अप्रैल में पेश किए गए Vivo X200 Ultra में 6,000 mAh की बैटरी है।
आगामी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। यह 200 मेगापिक्सल के डुअल कैमरों वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का Sony IMX90E कैमरा, 200 मेगापिक्सल का Samsung HPB पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-828 कैमरा मिल सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। Vivo X300 Ultra की 6.8 इंच OLED स्क्रीन 2K रिजॉल्यूशन के साथ मिल सकती है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 हो सकता है।
Vivo X300 Ultra में Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 दिया जा सकता है। हाल ही में Vivo X300 और X300 Pro की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर लिस्टिंग हुई है। भारत में Vivo X300 को 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस चीन में पेश किए गए इनके वेरिएंट्स लगभग समान हो सकते हैं। Vivo ने इस स्मार्टफोन सीरीज के लिए टेलीफोटो एक्सटेंडर किट का टीजर दिया है। यह किट कैमरा ऐप में टेलीकन्वर्टर मोड के साथ कम्पैटिबल होगी। इस सीरीज के Vivo X300 Pro में 6.78 इंच 1.5K (2,800 × 1,216 पिक्सल्स) BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9500 है। Vivo X300 Pro की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 200 मेगापिक्सल का Samsung HPB प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-602 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Xiaomi फैक्ट्रियों में अगले 5 सालों में ह्यूमनॉइड रोबोट करेंगे काम, जानें कैसे
Realme P4x 5G की कीमत हुई लीक: 7,000mAh बैटरी, कूलिंग सिस्टम वाला फोन 4 दिसंबर को होगा भारत में लॉन्च
Realme C85 5G vs Moto G67 Power 5G vs Samsung Galaxy A17 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट