Huawei Band 10 फिटनेस बैंड इन 6 कलर ऑप्शन के साथ देगा दस्तक! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
Huawei Band 10 फिटनेस ट्रैकर को चीन में जल्द लॉन्च किए जाने की संभावना है। बैंड को हालिया हफ्तों में कुछ सर्टफिकेशन भी प्राप्त हो चुके हैं। एक टिप्सटर ने वीबो पर एक पोस्ट में अपकमिंग Huawei Band 10 फिटनेस ट्रैकर के कलर ऑप्शन को लीक किया है। टिप्सटर ने अपने छोटे पोस्ट में केवल इतना बताया है कि अपकमिंग बैंड ब्लैक, ग्रीन, पिंक, पर्पल, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा। तुलना के लिए बता दें कि इस साल के बैंड मॉडल में दो नए शेड्स शामिल होंगे, क्योंकि Band 9 को कंपनी ने व्हाइट, ब्लैक, पिंक, ब्लू के साथ येलो शेड में पेश किया था।