अमेरिका के नेवादा में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) के दौरान कंपनी ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का टीजर दिया है। इसे Motorola Razr Fold कहा जा सकता है
यह एक सांकेतिक इमेज है
चाइनीज डिवाइसेज मेकर Motorola का पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन बुधवार को लॉन्च किया जा सकता है। अमेरिका के नेवादा में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) के दौरान कंपनी ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का टीजर दिया है। इसे Motorola Razr Fold कहा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किए गए एक टीजर वीडियो में मोटोरोला ने इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन का डिजाइन दिखाया है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा मॉड्यूल मोटोरोला के मौजूदा स्मार्टफोन्स के डिजाइन के जैसा है। इसमें इनर स्क्रीन पर फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में कर्व्ड ऐजेज और हिंज दिख रहा है।
टिप्सटर Evan Blass ने भी X पर एक पोस्ट में Motorola Razr Fold का डिजाइन शेयर किया है। इसका कैमरा लेआउट मोटोरोला के मौजूदा स्मार्टफोन्स के लगभग समान है। इसका डिजाइन आगामी Motorola Signature के जैसा दिख रहा है। इसमें स्टाइलस के लिए भी सपोर्ट हो सकता है। इस स्मार्टफोन को व्हाइट और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस टिप्सटर ने कहा है कि अमेरिका में Motorola Razr Fold का प्राइस 1,500 डॉलर (लगभग 1,35,200 रुपये) से शुरू हो सकता है। इस प्राइस पर यह पहले से मौजूद अन्य बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। उदहारण के लिए, Samsung Galaxy Z Fold 7 का प्राइस लगभग 2,000 डॉलर (लगभग 1,80,000 रुपये) और Google के Pixel 10 Pro Fold का लगभग 1,500 डॉलर (लगभग 1,35,200 रुपये) से शुरू होता है।
भारत में पिछले वर्ष जून में Motorola Razr 60 को लॉन्च किया गया था। इस फ्लिप स्मार्टफोन में 6.9 इंच फुल HD+ (1,080 × 2,640 पिक्सल्स) pOLED LTPO इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें 6.3 इंच pOLED कवर स्क्रीन (1,056 × 1,066 पिक्सल्स) 90 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 1,700 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ दी गई है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7400X का इस्तेमाल किया गया है। Motorola Razr 60 में आउटर स्क्रीन पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में इंटरनल डिस्प्ले के ऊपर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
बिटकॉइन स्कैमः 150 करोड़ रुपये के Bitcoin मामले में राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल
Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO EV इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, रेंज
Apple के iPhone 17e में मिल सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले, जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी