कंपनी के पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। सिलिकॉन-कार्बन बैटरी को लिथियम-आयन बैटरी से बेहतर माना जाता है
पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसे Samsung Galaxy Z TriFold कहा जा सकता है। इस वर्ष की शुरुआत में हुए Galaxy Unpacked इवेंट में इस स्मार्टफोन का टीजर दिखाया गया था।
टिप्सटर Ice Universe ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि सैमसंग के ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन को 29 सितंबर को दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ कंपनी का XR हेडसेट और नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सपोर्ट वाले स्मार्ट ग्लासेज को भी पेश किया जा सकता है। कंपनी के पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। सिलिकॉन-कार्बन बैटरी को लिथियम-आयन बैटरी से बेहतर माना जाता है। इसमें ग्रेफाइट एनोड के बजाय सिलिकॉन का इस्तेमाल किया जाता है। इससे समान फिजिकल स्पेस में अधिक एनर्जी डेंसिटी और अधिक पावर स्टोरेज मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया जा सकता है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।
सैमसंग के Galaxy Z TriFold में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। यह स्मार्टफोन Android 16 पर बेस्ड One UI 8 पर चल सकता है। इसका डिस्प्ले पूरी तरह अनफोल्ड करने पर 9.96 इंच और फोल्ड करने पर 6.54 इंच का हो सकता है। इसमें इनवर्ड फोल्ड होने वाला G-स्टाइल डिजाइन होने की अटकल है। हाल ही में सैमसंग की मोबाइल डिविजन के चीफ, T M Roh ने इस स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च का संकेत दिया था।
इस स्मार्टफोन का मुकाबला Huawei के Huawei Mate XT Ultimate Design और आगामी Huawei Mate XTs से हो सकता है। कंपनी के Mate XTs को चीन में 4 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। Huawei ने इसके लिए प्री-रिजर्वेशन लेने शुरू कर दिए हैं। Huawei Mate XTs को 16 GB + 256 GB, 16 GB + 512 GB और 16 GB + 1 TB के RAM और स्टोरेज के विकल्पों में लाया जाएगा। सैमसंग के ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन की शुरुआत में केवल दक्षिण कोरिया और चीन में बिक्री की जा सकती है। कंपनी इस स्मार्टफोन की सीमित संख्या में मैन्युफैक्चरिंग कर सकती है। इसका मतलब है कि यह सीमित मात्रा में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन का प्राइस 3,000 डॉलर से 3,500 डॉलर के बीच हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन