पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में इस सेगमेंट में बिक्री अनुमान से अधिक बढ़ी है। इसके पीछे दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung का Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 को जुलाई में पेश करना और कुछ अन्य ब्रांड्स के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के लॉन्च प्रमुख कारण हैं।
डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (DSCC) की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस वर्ष की तीसरी तिमाही में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की
शिपमेंट्स तिमाही-दर-तिमाही आधार पर लगभग 215 प्रतिशत और वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 16 प्रतिशत बढ़ी हैं। इस मार्केट में सैमसंग की 75 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। दूसरे स्थान पर चीन की Huawei लगभग नौ प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ है। इस वर्ष मार्च में कंपनी ने Huawei Mate X3 को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है। इस बुक स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.85 इंच (2,224x2,496 पिक्सल) OLED इंटरनल डिस्प्ले और 6.4 इंच OLED (1,080x2,504 पिक्सल) कवर पैनल है।
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के मार्केट में Honor का लगभग आठ प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ तीसरा रैंक है। DSCC के CEO, Ross Young ने बताया कि Google Pixel Fold, OnePlus Open, Tecno Phantom V Flip और Tecno Phantom V Fold जैसे नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से इस सेगमेंट में शिपमेंट्स बढ़ी हैं।
सैमसंग के Galaxy Z Fold 5 के 12 GB RAM + 256 GB के बेस वेरिएंट का भारत में प्राइस 1,54,999 रुपये है। इसके अलावा 512 GB और 1 TB का प्राइस क्रमशः 1,64,999 रुपये और 1,84,999 रुपये का है। इन्हें Cream, Icy Blue और Phantom Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
कंपनी के Galaxy Z Flip 5 के 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 99,999 रुपये और 8 GB RAM + 512 GB स्टोरेज वेरिएंट का 1.09,999 रुपये है। मार्केट रिसर्च फर्म Techarc का अनुमान है कि इस वर्ष स्मार्टफोन्स के कुल रेवेन्यू में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी 1.8 प्रतिशत से अधिक की होगी। सैमसंग को उम्मीद है कि नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स देश में सुपर प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में उसे आधी हिस्सेदारी करने में मददगार होंगे। इस सेगमेंट में iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple सबसे आगे है।