• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Honor Magic V Flip 2: लॉन्च हुआ 5500mAh बैटरी और बड़े डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन, जानें कीमत

Honor Magic V Flip 2: लॉन्च हुआ 5500mAh बैटरी और बड़े डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन, जानें कीमत

Honor Magic V Flip 2 200MP प्राइमरी कैमरा OIS के साथ, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और अंदर की तरफ 50MP का सेल्फी कैमरा है।

Honor Magic V Flip 2: लॉन्च हुआ 5500mAh बैटरी और बड़े डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन, जानें कीमत

Photo Credit: Honor

Honor Magic V Flip 2 की चीन में शुरुआती कीमत CNY 5,499 (करीब 66,900 रुपये) है

ख़ास बातें
  • Honor Magic V Flip 2 लॉन्च, कीमत 66,900 रुपये से शुरू
  • इसमें है 200MP कैमरा, Snapdragon 8 Gen 3 और 5,500mAh बैटरी
  • 28 अगस्त से सेल, 16GB RAM और 1TB स्टोरेज तक ऑप्शन
विज्ञापन

Honor ने चीन में अपना नया फ्लिप स्मार्टफोन Honor Magic V Flip 2 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 6.82-inch का FHD+ OLED LTPO इनर डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 nits तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है। बाहर की तरफ 4-inch का OLED कवर डिस्प्ले मौजूद है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 3 SoC है, जिसे 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरा सेटअप में 200MP प्राइमरी सेंसर है और पावर देने के लिए फोन में 5,500mAh की बैटरी लगी है।

प्राइसिंग की बात करें, तो Honor Magic V Flip 2 का बेस वेरिएंट (12GB + 256GB) चीन में CNY 5,499 (करीब 66,900 रुपये) से शुरू होता है। 12GB + 512GB का प्राइस CNY 5,999 (लगभग 73,000 रुपये), 12GB + 1TB का CNY 6,499 (करीब 79,000 रुपये) और टॉप मॉडल 16GB + 1TB का CNY 7,499 (लगभग 91,300 रुपये) रखा गया है। फोन को Dawn Purple, Dream Weaver Blue, Moon Shadow White और Titanium Air Grey कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। प्री-ऑर्डर Honor e-store और चुनिंदा ई-कॉमर्स साइट्स पर शुरू हो चुके हैं और सेल 28 अगस्त से होगी।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Honor Magic V Flip 2 Android 15-बेस्ड MagicOS 9.0.1 पर काम करता है। इसमें 6.82-inch FHD+ (1,232×2,868 pixels) OLED LTPO इनर डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,320Hz PWM डिमिंग और 5,000 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है। वहीं, बाहर की तरफ 4-inch OLED कवर स्क्रीन है, जिसमें 1,200×1,092 pixels रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,600 nits ब्राइटनेस दी गई है।

कैमरा डिपार्टमेंट में 200MP प्राइमरी कैमरा OIS के साथ, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और अंदर की तरफ 50MP का सेल्फी कैमरा है। खास बात ये है कि इनर और आउटर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।

परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जिसे LPDDR5X RAM (16GB तक) और UFS 4.0 स्टोरेज (1TB तक) के साथ जोड़ा गया है। Honor फ्लिप फोन में 5,500mAh बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंज और 7.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, NFC सपोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन को IP58 और IP59 रेटिंग भी मिली है। इसका वजन 193g है और ये 6.9mm मोटा है।

Honor Magic V Flip 2 की कीमत कितनी है?

Honor Magic V Flip 2 की शुरुआती कीमत CNY 5,499 (लगभग 66,900 रुपये) है।

इस फोन में कौन-सा प्रोसेसर दिया गया है?

फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है।

Honor Magic V Flip 2 कब से सेल में मिलेगा?

ये फोन 28 अगस्त से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Honor Magic V Flip 2 की बैटरी कितनी है?

इसमें 5,500mAh बैटरी है जो 80W wired और 50W wireless चार्जिंग सपोर्ट करती है।

इस फोन के कलर ऑप्शन कौन-कौन से हैं?

Dawn Purple, Dream Weaver Blue, Moon Shadow White और Titanium Air Grey।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. itel ZENO 20 भारत में लॉन्च: 5000mAh बैटरी, 128GB तक स्टोरेज और बड़ा डिस्प्ले, कीमत Rs 5,999 से शुरू
  2. Vivo T4 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony प्राइमरी कैमरा
  3. सस्ते PC और लैपटॉप पर भी चलेंगे जबरदस्त ग्राफिक्स वाले गेम्स, भारत में लॉन्च हो रहा है Nvidia Geforce NOW
  4. OnePlus Ace 6, Realme Neo 8 में होगी करीब 8,000mAh बैटरी, हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  5. Honor Magic V Flip 2: लॉन्च हुआ 5500mAh बैटरी और बड़े डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन, जानें कीमत
  6. भारत के बाहर विदेशों में कैसे उपयोग करें UPI ऐप, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
  7. IOAI 2025: AI ओलंपियाड में इंडिया की धूम! पहली बार लिया हिस्सा और पछाड़ दिया अमेरिका-चीन को
  8. Real Money Games क्या हैं? आखिर सरकार ने क्यों लगाया बैन?
  9. OnePlus Pad 3 भारत में जल्द हो रहा Snapdragon 8 Elite के साथ लॉन्च, जानें और क्या है खास
  10. Realme P4 5G vs Vivo T4R 5G vs Moto G96 5G: 20 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »