• होम
  • गेमिंग
  • ख़बरें
  • सस्ते PC और लैपटॉप पर भी चलेंगे जबरदस्त ग्राफिक्स वाले गेम्स, भारत में लॉन्च हो रहा है Nvidia Geforce NOW

सस्ते PC और लैपटॉप पर भी चलेंगे जबरदस्त ग्राफिक्स वाले गेम्स, भारत में लॉन्च हो रहा है Nvidia Geforce NOW

Nvidia की क्लाउड गेमिंग सर्विस GeForce NOW इस नवंबर भारत में लॉन्च होने जा रही है। Blackwell RTX आर्किटेक्चर वाले अपग्रेड के साथ यूजर्स को RTX 5080-क्लास परफॉर्मेंस और हजारों गेम्स की लाइब्रेरी क्लाउड से स्ट्रीम करने का मौका मिलेगा।

सस्ते PC और लैपटॉप पर भी चलेंगे जबरदस्त ग्राफिक्स वाले गेम्स, भारत में लॉन्च हो रहा है Nvidia Geforce NOW

Photo Credit: Nvidia

GeForce NOW Nvidia की क्लाउड गेमिंग सर्विस है

ख़ास बातें
  • GeForce NOW नवंबर से भारत में उपलब्ध होगा
  • RTX 5080 क्लास परफॉर्मेंस और Blackwell RTX आर्किटेक्चर अपग्रेड
  • करीब 4,500 गेम्स और नए ब्लॉकबस्टर टाइटल्स का सपोर्ट
विज्ञापन

क्लाउड गेमिंग की दुनिया में बड़ा धमाका होने वाला है, क्योंकि NVIDIA GeForce NOW इस नवंबर से भारत में लॉन्च होने जा रहा है। अब गेमर्स को हाई-एंड PC या महंगे ग्राफिक्स कार्ड की टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि यह सर्विस आपके फोन, लैपटॉप, टैबलेट या यहां तक कि स्मार्ट TV को भी एक पावरफुल गेमिंग रिग बना देगी। इसमें आप हाई-क्वालिटी ग्राफिक्स, रियल-टाइम रे ट्रेसिंग और लो-लेटेंसी गेमप्ले का मजा ले सकते हैं, वो भी सिर्फ इंटरनेट के जरिए।

Nvidia ने Gamescom 2025 में कंफर्म किया कि GeForce NOW को नए Blackwell RTX आर्किटेक्चर से अपग्रेड किया जाएगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को अब RTX 5080 क्लास ग्राफिक्स पावर मिलेगी, जिसमें जबरदस्त 62 टेराफ्लॉप्स कंप्यूट परफॉर्मेंस, 48GB फ्रेम बफर और पिछले जनरेशन से लगभग 2.8x तेज फ्रेम रेट मिलेंगे। Nvidia का कहना है कि इससे गेमिंग एक्सपीरियंस और भी स्मूथ और विजुअली दमदार होगा।

अब सवाल आता है, GeForce NOW आखिर है क्या? तो सीधी भाषा में कहें तो ये Nvidia की क्लाउड गेमिंग सर्विस है। इसमें आपको गेम्स अपने डिवाइस पर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती, बल्कि वो Nvidia के सर्वर्स पर चलते हैं और आप उन्हें नेटफ्लिक्स की तरह स्ट्रीम करके खेल सकते हैं। आपके पास चाहे नॉर्मल लैपटॉप हो या स्मार्टफोन, बस एक अच्छा इंटरनेट होना चाहिए। इसी अपग्रेड के बाद इसमें Install-to-Play फीचर भी आ रहा है, जिससे GeForce NOW का गेम कैटलॉग बढ़कर लगभग 4,500 टाइटल्स तक पहुंच जाएगा।

जहां तक गेम्स की बात है, Nvidia ने साफ किया है कि इस साल आने वाले कई ब्लॉकबस्टर गेम्स सीधे लॉन्च डे से इसमें प्ले किए जा सकेंगे। लिस्ट में Borderlands 4, Call of Duty: Black Ops 7, The Outer Worlds 2, Vampire: The Masquerade - Bloodlines 2, Dying Light: The Beast और भी कई बड़े नाम शामिल हैं। इन गेम्स को आप RTX 5080 क्लास विजुअल्स के साथ क्लाउड से डायरेक्ट अपने डिवाइस पर खेल पाएंगे।

कीमत की बात करें तो GeForce NOW के प्लान्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। Ultimate Membership $19.99 (लगभग 1,700 रुपये) प्रति माह या $199.99 (लगभग 17,000 रुपये) सालाना पर उपलब्ध है। वहीं Performance Membership $9.99 (लगभग 850 रुपये) प्रति माह में मिलती है। भारत में भी इन्हीं कीमतों के आसपास मेंबरशिप मिलने की उम्मीद है।

Nvidia GeForce NOW इंडिया में कब लॉन्च होगा?

Nvidia ने कन्फर्म किया है कि GeForce NOW नवंबर 2025 में भारत में लॉन्च होगा। यह Brothers Picture के जरिए ऑपरेट होगा।

GeForce NOW क्या है?

GeForce NOW Nvidia की क्लाउड गेमिंग सर्विस है, जिससे आप बिना हाई-एंड PC या कंसोल खरीदे, सीधे क्लाउड से AAA गेम्स स्ट्रीम करके खेल सकते हैं।

GeForce NOW पर कौन-कौन से गेम्स मिलेंगे?

इसमें करीब 4,500 गेम्स उपलब्ध होंगे। नए ब्लॉकबस्टर टाइटल्स जैसे Borderlands 4, Call of Duty: Black Ops 7, The Outer Worlds 2, ARC Raiders, और Dying Light: The Beast भी सपोर्ट करेंगे।

GeForce NOW में परफॉर्मेंस कैसी होगी?

Blackwell RTX आर्किटेक्चर के साथ GeForce NOW RTX 5080-क्लास परफॉर्मेंस देगा। इसमें 5K तक 120fps गेमिंग, AI-एन्हांस्ड विजुअल्स, DLSS 4 और अल्ट्रा-लो लेटेंसी जैसी फीचर्स मिलेंगे।

GeForce NOW इंडिया में कितनी कीमत पर मिलेगा?

Nvidia ने बताया है कि ग्लोबल मार्केट में Ultimate Membership $19.99 (लगभग 1,700 रुपये) प्रति माह या $199.99 (लगभग 17,000 रुपये) सालाना पर उपलब्ध है। वहीं, Performance Membership $9.99 (लगभग 850 रुपये) प्रति माह में मिलती है। भारत में भी इन्हीं कीमतों के आसपास मेंबरशिप मिलने की उम्मीद है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Nvidia, GeForce Now India, GeForce Now Price, GeForce Now
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. itel ZENO 20 भारत में लॉन्च: 5000mAh बैटरी, 128GB तक स्टोरेज और बड़ा डिस्प्ले, कीमत Rs 5,999 से शुरू
  2. Vivo T4 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony प्राइमरी कैमरा
  3. सस्ते PC और लैपटॉप पर भी चलेंगे जबरदस्त ग्राफिक्स वाले गेम्स, भारत में लॉन्च हो रहा है Nvidia Geforce NOW
  4. OnePlus Ace 6, Realme Neo 8 में होगी करीब 8,000mAh बैटरी, हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  5. Honor Magic V Flip 2: लॉन्च हुआ 5500mAh बैटरी और बड़े डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन, जानें कीमत
  6. भारत के बाहर विदेशों में कैसे उपयोग करें UPI ऐप, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
  7. IOAI 2025: AI ओलंपियाड में इंडिया की धूम! पहली बार लिया हिस्सा और पछाड़ दिया अमेरिका-चीन को
  8. Real Money Games क्या हैं? आखिर सरकार ने क्यों लगाया बैन?
  9. OnePlus Pad 3 भारत में जल्द हो रहा Snapdragon 8 Elite के साथ लॉन्च, जानें और क्या है खास
  10. Realme P4 5G vs Vivo T4R 5G vs Moto G96 5G: 20 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »