Nvidia की क्लाउड गेमिंग सर्विस GeForce NOW इस नवंबर भारत में लॉन्च होने जा रही है। Blackwell RTX आर्किटेक्चर वाले अपग्रेड के साथ यूजर्स को RTX 5080-क्लास परफॉर्मेंस और हजारों गेम्स की लाइब्रेरी क्लाउड से स्ट्रीम करने का मौका मिलेगा।
Photo Credit: Nvidia
GeForce NOW Nvidia की क्लाउड गेमिंग सर्विस है
क्लाउड गेमिंग की दुनिया में बड़ा धमाका होने वाला है, क्योंकि NVIDIA GeForce NOW इस नवंबर से भारत में लॉन्च होने जा रहा है। अब गेमर्स को हाई-एंड PC या महंगे ग्राफिक्स कार्ड की टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि यह सर्विस आपके फोन, लैपटॉप, टैबलेट या यहां तक कि स्मार्ट TV को भी एक पावरफुल गेमिंग रिग बना देगी। इसमें आप हाई-क्वालिटी ग्राफिक्स, रियल-टाइम रे ट्रेसिंग और लो-लेटेंसी गेमप्ले का मजा ले सकते हैं, वो भी सिर्फ इंटरनेट के जरिए।
Nvidia ने Gamescom 2025 में कंफर्म किया कि GeForce NOW को नए Blackwell RTX आर्किटेक्चर से अपग्रेड किया जाएगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को अब RTX 5080 क्लास ग्राफिक्स पावर मिलेगी, जिसमें जबरदस्त 62 टेराफ्लॉप्स कंप्यूट परफॉर्मेंस, 48GB फ्रेम बफर और पिछले जनरेशन से लगभग 2.8x तेज फ्रेम रेट मिलेंगे। Nvidia का कहना है कि इससे गेमिंग एक्सपीरियंस और भी स्मूथ और विजुअली दमदार होगा।
अब सवाल आता है, GeForce NOW आखिर है क्या? तो सीधी भाषा में कहें तो ये Nvidia की क्लाउड गेमिंग सर्विस है। इसमें आपको गेम्स अपने डिवाइस पर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती, बल्कि वो Nvidia के सर्वर्स पर चलते हैं और आप उन्हें नेटफ्लिक्स की तरह स्ट्रीम करके खेल सकते हैं। आपके पास चाहे नॉर्मल लैपटॉप हो या स्मार्टफोन, बस एक अच्छा इंटरनेट होना चाहिए। इसी अपग्रेड के बाद इसमें Install-to-Play फीचर भी आ रहा है, जिससे GeForce NOW का गेम कैटलॉग बढ़कर लगभग 4,500 टाइटल्स तक पहुंच जाएगा।
जहां तक गेम्स की बात है, Nvidia ने साफ किया है कि इस साल आने वाले कई ब्लॉकबस्टर गेम्स सीधे लॉन्च डे से इसमें प्ले किए जा सकेंगे। लिस्ट में Borderlands 4, Call of Duty: Black Ops 7, The Outer Worlds 2, Vampire: The Masquerade - Bloodlines 2, Dying Light: The Beast और भी कई बड़े नाम शामिल हैं। इन गेम्स को आप RTX 5080 क्लास विजुअल्स के साथ क्लाउड से डायरेक्ट अपने डिवाइस पर खेल पाएंगे।
कीमत की बात करें तो GeForce NOW के प्लान्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। Ultimate Membership $19.99 (लगभग 1,700 रुपये) प्रति माह या $199.99 (लगभग 17,000 रुपये) सालाना पर उपलब्ध है। वहीं Performance Membership $9.99 (लगभग 850 रुपये) प्रति माह में मिलती है। भारत में भी इन्हीं कीमतों के आसपास मेंबरशिप मिलने की उम्मीद है।
Nvidia ने कन्फर्म किया है कि GeForce NOW नवंबर 2025 में भारत में लॉन्च होगा। यह Brothers Picture के जरिए ऑपरेट होगा।
GeForce NOW Nvidia की क्लाउड गेमिंग सर्विस है, जिससे आप बिना हाई-एंड PC या कंसोल खरीदे, सीधे क्लाउड से AAA गेम्स स्ट्रीम करके खेल सकते हैं।
इसमें करीब 4,500 गेम्स उपलब्ध होंगे। नए ब्लॉकबस्टर टाइटल्स जैसे Borderlands 4, Call of Duty: Black Ops 7, The Outer Worlds 2, ARC Raiders, और Dying Light: The Beast भी सपोर्ट करेंगे।
Blackwell RTX आर्किटेक्चर के साथ GeForce NOW RTX 5080-क्लास परफॉर्मेंस देगा। इसमें 5K तक 120fps गेमिंग, AI-एन्हांस्ड विजुअल्स, DLSS 4 और अल्ट्रा-लो लेटेंसी जैसी फीचर्स मिलेंगे।
Nvidia ने बताया है कि ग्लोबल मार्केट में Ultimate Membership $19.99 (लगभग 1,700 रुपये) प्रति माह या $199.99 (लगभग 17,000 रुपये) सालाना पर उपलब्ध है। वहीं, Performance Membership $9.99 (लगभग 850 रुपये) प्रति माह में मिलती है। भारत में भी इन्हीं कीमतों के आसपास मेंबरशिप मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन