फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लेकर पिछले दिनों खबरें आ रही थीं कि कंपनियां अब फोल्डेबल पर फोकस हटाने के बारे में सोच रही हैं। इनमें Vivo, OnePlus जैसी कंपनियों के बारे में कहा गया कि कंपनी मार्केट के इस सेग्मेंट से हाथ खींच सकती हैं। लेकिन Google का ऐसा कोई इरादा अभी नहीं लग रहा है।
Google Pixel Fold के बाद कंपनी अब Google Pixel Fold 2 रिलीज करने की तैयारी कर रही है। फोन के बारे में लीक्स का सिलसिला चल रहा है। लेटेस्ट अपडेट में स्मार्टफोन के डिस्प्ले और डिजाइन के बारे में अहम जानकारी मिलती है।
Pixel Fold 2 के लॉन्च में अभी समय है, लेकिन इसे लेकर लीक्स आने लगे हैं। लेटेस्ट अपडेट में पता चलता है कि कंपनी पुराने मॉडल की तुलना में इसके डिजाइन में बदलाव कर सकती है। इससे पहले फोन के जो रेंडर लीक हुए थे उनमें इसका बाहरी डिस्प्ले 6.4 इंच का बताया गया था। लेकिन अब एनालिस्ट Ross Young ने दावा किया है कि यह डिस्प्ले 6.29 इंच का होगा। यानी कि थोड़ा छोटा होगा बाहरी डिस्प्ले, लेकिन पुराने मॉडल से जाहिर तौर पर बड़ा होगा।
पिक्सल फोल्ड में 5.8 इंच डिस्प्ले दिया गया था। लेकिन इससे भी बड़ा बदलाव पिक्सल फोल्ड 2 की भीतरी डिस्प्ले में देखने को मिलने वाला है। पुराने मॉडल में जहां 7.6 इंच का डिस्प्ले था, यहां कंपनी इसे 8.02 इंच का करने जा रही है। माना जाए कि कंपनी
OnePlus Open को पीछे छोड़ने जा रही है। क्योंकि वनप्लस ओपन में बाहरी डिस्प्ले 6.31 इंच का है, जबकि भीतरी डिस्प्ले 7.82 इंच का है। अनुमान है कि कंपनी यूजर को एक ज्यादा उपयोगी डिस्प्ले देने की कोशिश में है जिसमें मल्टीटास्किंग, और मीडिया एंटरटेनमेंट का ज्यादा अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।
Google Pixel Fold 2 के लिए कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें Tensor G4 चिपसेट देगी। वहीं रॉस यंग का कहना है कि डिस्प्ले का प्रोडक्शन कंपनी अप्रैल में ही शुरू कर देगी। उस हिसाब से फोन मई के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी क्या समय चुनती है यह देखने वाली बात होगी।