ZENO 20 को भारत में एंट्री-लेवल सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन 6.6-इंच डिस्प्ले, 13MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आता है।
Photo Credit: itel
itel ZENO 20 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,899 रुपये है
भारत में बजट स्मार्टफोन की रेंज में एक नया ऑप्शन जुड़ गया है। itel ने ZENO 20 लॉन्च किया है, जिसे अल्ट्रा-ड्यूरेबिलिटी, AI असिस्टेंट और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे डस्ट और वाटर से प्रोटेक्ट करता है, साथ ही ड्रॉप-रेजिस्टेंट केस भी दिया गया है। पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए इसमें Aivana 2.0 AI वॉइस असिस्टेंट मौजूद है, जो यूजर्स को वॉइस-बेस्ड कंवीनियंस और क्रिएटिविटी देता है। फोन को तीन कलर में उतारा गया है।
itel ZENO 20 को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है - 64GB स्टोरेज के साथ 3GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ 4GB RAM और दोनों की कीमत क्रमश: 5,999 रुपये और 6,899 रुपये है। फोन को Starlit Black, Space Titanium और Aurora Blue कलर ऑप्शन में Amazon के जरिए 25 अगस्त से खरीदा जा सकता है। बेस और हाई-एंड दोनों वेरिएंट्स में क्रमश: 250 रुपये और 300 रुपये के कूपन भी मिलेंगे।
itel ZENO 20 में 6.6-इंच का HD+ IPS डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसमें Dynamic Bar फीचर दिया गया है। इसमें DTS साउंड टेक्नोलॉजी भी मौजूद है। स्मार्टफोन Android 14 Go पर चलता है और इसमें T7100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है। फोन के रैम को वर्चुली 8GB और बढ़ाया जा रहा है, लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए स्टोरेज का यूज होता है।
नए itel फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 13MP HDR रियर कैमरा और सामने 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें “Find My Phone”, “Landscape Mode” और “Dynamic Bar” जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
पावर के लिए फोन में 5000mAh बैटरी लगी है, जिसे USB Type-C पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है। बॉक्स में 10W चार्जर दिया गया है, जबकि डिवाइस 15W तक चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है और पैकेज में एक ड्रॉप-रेजिस्टेंट केस भी शामिल है।
itel ZENO 20 का 64GB ROM वेरिएंट 5,999 रुपये और 128GB ROM वेरिएंट 6,899 रुपये में उपलब्ध होगा।
फोन को 25 अगस्त से Amazon इंडिया पर खरीदा जा सकता है।
फोन दो वेरिएंट में आता है - 3GB + 5GB वर्चुअल RAM के साथ 64GB स्टोरेज और 4GB + 8GB वर्चुअल RAM के साथ 128GB स्टोरेज।
ZENO 20 में T7100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें 6.6-इंच HD+ IPS डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
ZENO 20 में 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी है, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है (बॉक्स में 10W चार्जर मिलेगा)।
ZENO 20 Android 14 Go Edition पर चलता है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक सपोर्ट है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन