बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल OnePlus का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन आगामी महीनों में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने फरवरी में क्लाउड 11 लॉन्च इवेंट में इसकी घोषणा की थी। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 SoC और 8 इंच के इनर डिस्प्ले के साथ 6.5 इंच की बाहरी स्क्रीन हो सकती है।
इसमें एक सर्कुलर मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। टिप्सटर Ice Universe (Twitter: @UniverseIce) ने दावा किया है कि इस
स्मार्टफोन से Huawei Mate X3 को टक्कर मिलेगी। इसे गोल्डन, ग्रीन और ब्लैक कलर्स में लाया जा सकता है। इस सप्ताह की शुरुआत में टिप्सटर Steve Hemmerstoffer (Twitter: OnLeaks) ने OnePlus V Fold की ब्लैक लेदर फिनिश में इमेज लीक की थी। इसमें डिस्प्ले के दायें कोने पर एक अलर्ट स्लाइडर के साथ पावर बटन दिख रहा था। पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एक सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल तीन सेंसर्स के साथ दिख रहा था। OnePlus V Fold में हाई-क्वालिटी ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ एक पेरिस्कोप कैमरा हो सकता है। इसके इनर डिस्प्ले में बायीं ओर सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट और बाहरी स्क्रीन में इसी तरह का कटआउट सेंटर में दिख रहा है। इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 SoC हो सकता है। इस स्मार्टफोन की इनर स्क्रीन 8 इंच quad-HD+ OLED और बाहरी स्क्रीन फुल HD+ हो सकती है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सल के दो कैमरा हो सकते हैं।
कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में OnePlus Nord N30 5G को अमेरिका में लॉन्च किया था। इसमें ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 695 SoC दिया गया है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 50W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह सिंगल कलर ऑप्शन और एक स्टोरेज
वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 6.72 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले 2400 x 1080 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।