Google का आगामी फोल्डेबल फोन होगा Google Pixel 9 Pro Fold, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Pixel 9 Pro फोल्ड में 8.02 इंच की इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.29 इंच का कवर डिस्प्ले होगी।

Google का आगामी फोल्डेबल फोन होगा Google Pixel 9 Pro Fold, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Photo Credit: Google

Google Pixel Fold में 5.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

ख़ास बातें
  • Pixel 9 Fold Pro में 8.02 इंच की इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले होगी।
  • Pixel 9 Fold Pro में Tensor G4 चिप होगी।
  • Pixel 9 Fold Pro मेें 6.29 इंच का कवर डिस्प्ले होगी
विज्ञापन
Google ने पिछले साल Pixel Fold को लॉन्च करके फोल्डेबल फोन मार्केट में एंट्री की थी। अब तक Samsung इस सेगमेंट पर राज कर रही है और अन्य कंपनियां जैसे OnePlus, Motorola, Vivo और Oppo ने भी अपने फोल्डेबल फोन उतारे हैं। ऐसी कई रिपोर्ट्स आई हैं कि ब्रांड अपने सेकेंड जनरेशन के फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है। अफवाहों में उस फोन को Pixel Fold 2 कहा गया था। हालांकि, एंड्रॉइड अथॉरिटी की एक हाल ही में आई रिपोर्ट से पता चला है कि फोन को Google Pixel 9 Pro फोल्ड नाम से जाना जाएगा। यहां हम आपको Google के आगामी फोल्डेबल फोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Pixel 9 सीरीज से होगा Google का नया फोल्डेबल फोन


रिपोर्ट के अनुसार, Google के इंटरनल सोर्स से पता चला है कि Pixel 9 सीरीज का चौथा फोन होगा। इस फोन को फोल्डेबल फोन बताया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Pixel 9 और Pixel 9 Pro को “tokay” और “caiman” कोडनेम दिया गया है। दूसरी ओर "Komodo" और "comet" कोडनेम Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro फोल्ड के हैं। इस साल के Pixel फोन के सॉफ्टवेयर में भी इन नामों की बात हुई थी।


Pixel 9 Fold Pro के स्पेसिफिकेशंस


रिपोर्ट्स से पता चला है कि सेकेंड जनरेशन पिक्सल फोल्डेबल फोन Pixel 9 Fold Pro में Tensor G4 चिप होगी। डिवाइस के लीक हुए रेंडर से पता चला है कि इसका डिजाइन Pixel 9 सीरीज जैसा होगा। पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, Pixel 9 Pro फोल्ड में 8.02 इंच की इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.29 इंच का कवर डिस्प्ले होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन 16GB एलपीडीडीआर5 RAM, 256GB यूएफएस 4.0 स्टोरेज और Pixie AI असिस्टेंट के साथ आएगा। अब जब कंपनी के अगले फोल्डेबल को Pixel 9 सीरीज का हिस्सा कहा जा रहा है तो इस साल अक्टूबर में इसका खुलासा होने की संभावना है।
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले7.60 इंच
प्रोसेसरGoogle Tensor G2
फ्रंट कैमरा9.5-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 10.8-मेगापिक्सल + 10.8-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता4821 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 13
रिज़ॉल्यूशन2208x1840 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »