BenQ Monitor GW2786TC 27inch First Impression : कैसा है 90 डिग्री में घूमने वाला मॉनिटर?

मार्केट में मौजूद अलग-अलग स्‍पेक्‍स और फीचर्स के बीच BenQ का GW2786TC 27 मॉनिटर भी लॉन्‍च हुआ है, जो 90 डिग्री में घूम जाता है।

BenQ Monitor GW2786TC 27inch First Impression : कैसा है 90 डिग्री में घूमने वाला मॉनिटर?

BenQ Monitor GW2786TC की स्‍क्रीन 27 इंच है। यह एक आईपीएस डिस्‍प्‍ले है, जिसमें LED बैकलिट टेक्‍नॉलजी यूज हुई है।

ख़ास बातें
  • BenQ का GW2786TC 27 मॉनिटर कुछ समय पहले हुआ है लॉन्‍च
  • बेनक्‍यू की वेबसाइट पर यह 18,490 में लिस्‍ट है
  • इसमें 100 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट वाला 27 इंच का डिस्‍प्‍ले है
विज्ञापन
BenQ Monitor GW2786TC : एक जमाना था जब डेस्‍कटॉप के साथ आने वाले मॉनिटरों का लुक एकजैसा और स्‍क्रीन छोटी होती थी। हर रोज बदल रही टेक्‍नॉलजी और नए इनोवेशंस ने मॉनिटर सेगमेंट को भी अपग्रेड किया है। मार्केट में मौजूद अलग-अलग स्‍पेक्‍स और फीचर्स के बीच BenQ का GW2786TC 27 मॉनिटर भी लॉन्‍च हुआ है, जो 90 डिग्री में घूम जाता है। पतले बेजल्‍स और डिसेंट लुक वाले इस मॉनिटर को मैंने कुछ दिन यूज किया। कैसा है यह प्रोडक्‍ट, जानते हैं First Impression में।
Latest and Breaking News on NDTV
 

Design 

BenQ Monitor GW2786TC का डिजाइन एकदम डिसेंट है। 27 इंच स्‍क्रीन साइज के इस मॉनिटर में तीन तरफ बेहद पतले बेजल्‍स हैं, जिससे अच्‍छा व्‍यूइंग ए‍क्‍सपीरियंस मिलता है। नीचे की तरफ बेनक्‍यू की ब्रैंडिंग है। उसी पट्टी में राइट साइड में बटन्‍स दिए गए हैं, जो सेटिंग्‍स में काम आएंगे। मॉनिटर को एक स्‍टैंड और बेस के साथ अटैच किया जाता है, जो इसके बॉक्‍स में मिलते हैं। इसका स्‍टैंड काफी लंबा है, जिससे मॉनिटर एडजस्‍टमेंट का दायरा बढ़ जाता है। मॉन‍िटर को ऊपर-नीचे के अलावा आगे-पीछे किया जा सकता है। यह 90 डिग्री में घूम जाता है, जिससे इस पर रीडिंग करना जैसे- न्‍यूजपेपर पढ़ना आसान हो जाता है। 
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

हमें जो मॉडल मिला है, वह वाइट कलर में है। बिल्‍ट क्‍वॉलिटी भी इसकी मजबूत है। बेस और स्‍टैंड तो बहुत ही सॉलिड हैं। प्रोडक्‍ट का कुल वजन 7.9kg है। बिना बेस के यह 4.9 किलो का है और इसे वॉल माउंट भी किया जा सकता है। बॉक्‍स में वॉरंटी कार्ड और सेफ्टी इंस्‍ट्रक्‍शन मिलते हैं। 
 

Display 

BenQ Monitor GW2786TC की स्‍क्रीन 27 इंच है। यह एक आईपीएस डिस्‍प्‍ले है, जिसमें LED बैकलिट टेक्‍नॉलजी यूज हुई है। डिस्‍प्‍ले में अधिकतम फुल एचडी रेजॉलूशन (1920x1080) उभरता है। इसकी पीक ब्राइटनैस 250 निट्स है। 178 डिग्री का व्‍यूइंग एंगल मिलता है, जिससे रोजाना के टास्‍क में आंखों के सामने पूरी स्‍क्रीन उभरती है। 
100 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट होने से विजुअल्‍स स्‍मूद लगते हैं। डिस्‍प्‍ले का रेस्‍पॉन्‍स टाइम भी 5ms का है यानी यह आपकी डिवाइस से कनेक्‍ट होते ही रेस्‍पॉन्‍स करता है। कई सारे पिक्‍चर मोड जैसे- केयर मोड, कोडिंग, कलर वीकनेस, ई-पेपर, गेम, एम-बुक, मूवी, स्‍टैंडर्ड और यूजर इसमें दिए गए हैं। 
Latest and Breaking News on NDTV

ई-पेपर या एम-बुक मोड का इस्‍तेमाल तब बेहतर होगा, जब आप इसे वर्टिकल घुमाकर अखबार या किताबें पढ़ेंगे। 
बड़ी स्‍क्रीन पर आंखों का खयाल भी जरूरी है और बेनक्‍यू के इस मॉनिटर में फ्लिकर फ्री टेक्‍नॉलजी यूज हुई है। उसके अलावा यह कम ब्‍लूलाइट जनरेट करता है। इसमें ब्राइटनैस इंटेलिजेंस भी है, जो आपके आसपास की रोशनी के हिसाब से मॉनिटर की ब्राइटनैस को एडजस्‍ट कर देता है। 
 

Audio

Latest and Breaking News on NDTV

BenQ Monitor GW2786TC मॉनिटर में 2W के 2 स्‍पीकर लगे हैं। यह बहुत तेज तो नहीं, पर डिसेंट साउंड जनरेट करते हैं। हालांकि अगर आप इसे टीवी की तरह यूज करेंगे या मूवी देखेंगे तो आपको अलग से स्‍पीकर की जरूरत होगी। हेडफोन जैक इसमें दिया है और इसका माइक्रोफोन नॉइस कैंसिलेशन को सपोर्ट करता है।
 

Connectivity 

Latest and Breaking News on NDTV

BenQ Monitor GW2786TC मॉनिटर में एक HDMI (v1.4) पोर्ट है। इसके अलावा डिस्‍प्‍ले पोर्ट और डिस्‍प्‍ले पोर्ट आउट हैं। USB C पोर्ट दिया गया है, जो 65W की चार्जिंग ऑफर करता है। USB Type-A पोर्ट और USB 3.2 Gen का भी ऑप्‍शन है। HDMI पोर्ट एक और हो सकता था। 
 

Highlights 

BenQ Monitor GW2786TC मॉनिटर की अहम खूबियों में शामिल है, इसे मिले एनर्जी स्‍टार। इस मॉनिटर को 8.0 एनर्जी स्‍टार मिले हैं। यह एनर्जी स्‍टार स्‍टैंडर्ड का सबसे लेटेस्‍ट वर्जन है। आसान भाषा में कहें तो बेनक्‍यू का यह मॉनिटर इको-फ्रेंडली है और बिजली की खपत भी कम करता है। इसके अलावा मॉनिटर फर्मवेयर को USB से अपडेट किया जा सकेगा। 
BenQ Monitor GW2786TC 27 इंच मॉनिटर को लेकर मेरा शुरुआती अनुभव अच्‍छा है। तीन से चार दिनों तक इसे इस्‍तेमाल करने पर मैंने पाया कि यह आंखों को ज्‍यादा थकाता नहीं है। डिस्‍प्‍ले कलर्स और कॉन्‍ट्रास्‍ट भी संतुलित हैं। इसकी बिल्‍ट क्‍वॉलिटी ने भी मुझे प्रभावित किया। पीछे की तरफ खुरदुरा टेक्‍सचर होने से यह एक जगह से दूसरे जगह ले जाते समय हाथों के साथ ग्रिप बनाए रखता है। बेनक्‍यू की वेबसाइट पर यह 18,490 में लिस्‍ट है, जो कीमत को जस्टिफाई करता है। अगर आप मॉन‍िटर खरीदने वाले हैं, तो अपनी लिस्‍ट में इसे जगह दे सकते हैं।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi K90 सीरीज में मिलेगी 100W चार्जिंग और फ्लैगशिप प्रोसेसर! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  2. World Athletics Championships Final Live: जेवलिन थ्रो फाइनल में नीरज चोपड़ा का मुकाबला पाकिस्तान के अरशद से भी, कहां देखें लाइव
  3. Windows 10 यूजर्स सावधान: Microsoft के फैसले से करोड़ों कंप्यूटर खतरे में!
  4. Amazon की Great Indian Festival सेल में iPhone 15 को 45,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
  5. AI रिसर्च असिस्टेंट्स के जवाबों के भरोसे हो तो ये खबर आपके लिए है, नई स्टडी ने खोली पोल!
  6. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: iQOO स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील्स, होगी हजारों में बचत
  7. भारत में 6G की जबरदस्त तैयारी, गांव से लेकर आसमान तक चलेगा तेज इंटरनेट
  8. Meta Ray-Ban Display स्मार्ट ग्लासेस 12MP कैमरा और डिस्प्ले के साथ लॉन्च, उंगलियों के इशारों पर करेगा काम
  9. Kodak Matrix QLED TV 43, 50, 55 और 65 इंच डिस्प्ले में लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत
  10. Amazon Great Indian Festival 2025 Sale: OnePlus 13 पर आ गई साल की सबसे बड़ी डील
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »