Samsung ने 4K रिजॉल्यूशन के साथ लॉन्च किया Micro RGB TV, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्ट टेलीविजन में 115 इंच का डिस्प्ले 4K (3,840 × 2,160 पिक्सल्स) के रिजॉल्यूशन, 144 Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट और Micro RGB HDR+ सपोर्ट के साथ है। सैमसंग की प्रॉपराइटरी Micro RGB टेक्नोलॉजी से रेड, ग्रीन और ब्लू माइक्रो RGB LED को अलग से कंट्रोल किया जा सकता है। इस स्मार्ट टेलीविजन में गेमर्स के लिए ऑटो लो लेटेंसी मोड दिया गया है।