चाइनीज डिवाइसेज मेकर OnePlus ने Pad 2 Pro को लॉन्च किया है। यह पिछले वर्ष जून में पेश किए गए Pad Pro की जगह लेगा। इस टैबलेट में 13.2 इंच की LCD स्क्रीन 3.4K रिजॉल्यूशन के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया गया है।
OnePlus Pad 2 का प्राइस, उपलब्धता इस
टैबलेट को चीन में लाया गया है। इसके 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 3,199 (लगभग 37,850 रुपये), 12 GB + 256 GB का CNY 3,499 (लगभग 41,400 रुपये), 12 GB + 512 GB का CNY 3,799 (लगभग 45,000 रुपये) और 16 GB + 512 GB वेरिएंट का CNY 3,999 (लगभग 47,400 रुपये) का है। Pad 2 Pro को ब्लू और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस टैबलेट के लिए चीन में प्री-ऑर्डर दिए जा सकते हैं। इसकी बिक्री 20 मई से OnePlus के चीन में ई-स्टोर और चुनिंदा ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट्स के जरिए की जाएगी। इस टैबलेट को जल्द इंटरनेशनल मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है।
Pad 2 Pro के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्सइस टैबलेट में 13.2 इंच 3.4K (2,400 × 3,392 पिक्सल्स) LCD स्क्रीन 144 Hz तक के रिफ्रेश रेट, 315 ppi की पिक्सल डेंसिटी, 900 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और Dolby Vision सपोर्ट के साथ है। Pad 2 Pro में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Elite दिया गया है। यह टैबलेट Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है। इसमें बेहतर हीट डिसिपेशन के लिए 34,857 sq mm कूलिंग सिस्टम दिया गया है। Pad 2 Pro में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का
कैमरा दिया गया है। यह चुनिंदा गेम्स के लिए 2.1K रिजॉल्यूशन वाली इमेजेज को 120 फ्रेम्स प्रति सेकेंड को सपोर्ट कर सकता है।
Pad 2 Pro में 12,140 mAh की बैटरी 67 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। इस टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth, NFC और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इसमें आठ स्पीकर यूनिट दी गई हैं। Pad 2 Pro में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कई फीचर्स मिलते हैं। इस टैबलेट का साइज 289.61 × 209.66 × 5.97 mm और भार लगभग 675 ग्राम का है।