100 करोड़ के Samsung मोबाइल ट्रक से चोरी!
Samsung के नए Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 फोन सहित कई अन्य मॉडल्स को बड़ी संख्या में चुरा लिया गया है। लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट के पास, अंदाजन 12,000 Samsung डिवाइसों से भरा एक ट्रक लुटा गया है, जिसमें करीब 5,000 Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 शामिल थे। बाकी में Galaxy Watch 8, Galaxy S25 व A16 मॉडल्स भी थे। घटनास्थल से ट्रक गायब हो गया, जिसके बाद कंटेनर तो मिला लेकिन उसका सामान गायब था।