OnePlus ने चीनी बाजार में अपना नया टैबलेट OnePlus Pad 2 Pro लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है जो कि दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। लंबे समय तक इस्तेमाल करने वालों के लिए 12,140mAh की बैटरी दी गई है जो कि तेजी से चार्ज होने के लिए 67W SuperVOOC का सपोर्ट करती है। अगर आप OnePlus Pad 2 Pro खरीदने का बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus Pad 2 Pro Price
OnePlus Pad 2 Pro के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
3199 yuan (लगभग 37,875 रुपये), 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3499 yuan (लगभग 41,430 रुपये), 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3799 yuan (लगभग 44,980 रुपये) और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3999 yuan (लगभग 47,350 रुपये) है। अन्य एक्सेसरीज की कीमत जैसे कि Smart Touch Keyboard की कीमत 699 yuan (लगभग 8,275 रुपये), OnePlus Smart Stylus Pro की कीमत 499 yuan (लगभग 5,905 रुपये) और Protective case की कीमत 199 yuan (लगभग 2,355 रुपये) है। यह टैबलेट ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और चीनी बाजार में बिक्री 20 मई से शुरू होगी। यह टैबलेट डीप सी ब्लू और ग्लेशियर सिल्वर कलर में उपलब्ध है।
OnePlus Pad 2 Pro Specifications
OnePlus Pad 2 Pro में 13.2 इंच की 3.4K डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3392 x 2400 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट, 315 पीपीआई, 900 निट्स HBM ब्राइटनेस, 144/120/90/60/50/48/30Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 540Hz टच सैंपलिंग रेट और डॉल्बी विजन सपोर्ट शामिल है। इस टैबलेट में 4.32Hz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट 3nm मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ एड्रेनो 830 जीपीयू दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB / 12GB / 16GB LPDDR5X RAM के साथ 256GB / 512GB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Pad 2 Pro के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल क लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में यूएसबी टाइप सी 3.2 Gen1, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, 5G और एनएफसी सपोर्ट शामिल है। साउंड फीचर्स में 8 स्पीकर और हाई रेज सर्टिफिकेशन शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो Pad 2 Pro की लंबाई 289.61 मिमी, चौड़ाई 209.66 मिमी, मोटाई 5.97 मिमी और वजन 675 ग्राम है। इस टैबलेट में 12,140mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।