चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo का X Fold 5 जल्द लॉन्च हो सकता है। पिछले वर्ष कंपनी ने X Fold 3 को पेश किया था। Vivo चीन में कुछ सांस्कृतिक कारणों से X Fold 4 के मॉनिकर को छोड़ सकती है। कंपनी के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में 8.03 इंच की इंटरनल स्क्रीन हो सकती है। X Fold 3 में भी समान इंटरनल स्क्रीन दी गई थी।
XpertPick पर पब्लिश एक
रिपोर्ट में बताया गया है कि Vivo का अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन X Fold 5 होगा। इसमें 8.03 इंच फोल्डेबल AMOLED स्क्रीन 2K+ रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकती है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.53 इंच का LTPO OLED आउटर डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा सकता है। X Fold 5 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 16 GB का RAM और 512 GB की स्टोरेज मिल सकती है। कंपनी के X Fold 3 Pro में समान प्रोसेसर था, जबकि X Fold 3 में Snapdragon 8 Gen 2 दिया गया था।
Vivo के X Fold 5 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। इसमें इनर और आउटर स्क्रीन पर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल के कैमरा दिए जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैमर हो सकता है। X Fold 5 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स भी मिल सकते हैं।
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की 6,000 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड और 30 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। X Fold 3 में 5,500 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ थी। इस वर्ष की पहली तिमाही में भारत का स्मार्टफोन मार्केट वर्ष-दर-वर्ष आधार पर सात प्रतिशत कम हुआ है। इस मार्केट में
Vivo लगभग 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है। कंपनी की स्मार्टफोन शिपमेंट्स में Y29, T3 Lite और T4X की बड़ी हिस्सेदारी रही है। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स की मिड-रेंज में Vivo की बिक्री तेजी से बढ़ी है।