आगामी बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में S-Pen स्टाइलस के लिए सपोर्ट दोबारा दिया जा सकता है। सैमसंग के Galaxy Z Fold 7 में इसके लिए सपोर्ट नहीं है
इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी हो सकती है
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung के आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी मिल सकती है। इस वर्ष पेश किए गए Samsung Galaxy Z Fold 7 की यह जगह लेगा। आगामी स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हुए हैं। सैमसंग के Galaxy Z Fold 8 में Galaxy Z Fold 7 की तुलना में अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी हो सकती है।
इस स्मार्टफोन के बारे में दक्षिण कोरिया के पब्लिकेशन DealSite ने एक रिपोर्ट में बताया है कि Samsung Galaxy Z Fold 8 की मैन्युफैक्चरिंग 'लेजर ड्रिलिंग मेटल प्लेट टेक्नोलॉजी' के इस्तेमाल से की जाएगी। इससे इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की इनर स्क्रीन पर क्रीज को न्यूनतम किया जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी हो सकती है। कंपनी के Galaxy Z Fold 7 में 4,400 mAh की बैटरी दी गई है।
आगामी बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में S-Pen स्टाइलस के लिए सपोर्ट दोबारा दिया जा सकता है। सैमसंग के Galaxy Z Fold 7 में इसके लिए सपोर्ट नहीं है। इसका कारण इस स्मार्टफोन की थिकनेस को कम रखना था। सैमसंग के लिए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की कैटेगरी में अपनी मजबूत स्थिति को बरकरार रखना ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। अगले वर्ष इसकी बड़ी राइवल Apple का फोल्डेबल iPhone लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन में बिना क्रीज वाली फ्लेक्सिबल स्क्रीन मिल सकती है। एपल के 2 nm A20 Pro चिप का फोल्डेबल आईफोन में इस्तेमाल किया जा सकता है।
सैमसंग का ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन भी जल्द लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन को दक्षिण कोरिया में आयोजित एशिया पैसेफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) समिट में प्रदर्शित किया गया है। इसे Samsung Galaxy Z TriFold कहा जा रहा है। इस स्मार्टफोन को चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी नहीं दी है। यह फोल्ड होने पर सामान्य बार स्टाइल वाले स्मार्टफोन की शेप के समान है और कंपनी के Galaxy Z Fold 7 जैसा है। इसमें तीन साइड-बाय-साइड स्क्रीन्स हैं, जिन्हें Z स्टाइल में फोल्ड किया जा सकता है। इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को शुरुआत में दक्षिण कोरिया, ताइवान, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे चुनिंदा मार्केट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। इस मार्केट्स में Samsung Galaxy Z TriFold का प्रदर्शन अच्छा रहने पर कंपनी की इसे अन्य मार्केट्स में पेश करने की योजना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Samsung के Galaxy Z Fold 8 में दी जा सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
300-इंच साइज में देखें मूवी और खेलें गेम्स, XElectron ने भारत में लॉन्च किए 2 LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत