iCloud Outage: Photos, Mail और Find My घंटों रहे डाउन, Apple ने दिया जवाब
आज, 25 जून की सुबह Apple यूजर्स को एक अजीब परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसमें iCloud पूरी तरह से काम करना बंद कर चुका था। सबसे पहले सुबह 12:06 बजे (IST) के आसपास User Reports और Apple के Stauts पेज पर नोटिफिकेशन्स आने शुरू हुए कि Photos, Find My, iCloud Mail और iCloud.com जैसी सर्विसेज बंद हो गई हैं। फिर सुबह करीब 4:30 बजे तक सारी समस्याएं दूर कर दी गईं और सर्विसेज फिर से चालू हो गईं। Downdetector की मानें तो प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट्स की संख्या एकदम फूट पड़ी। अमेरिका में अकेले iCloud के लिए 986 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से आधे Email, 26% सर्वर कनेक्शन और 24% File एक्सेस से जुड़ी थीं।