Realme C75x फोन 5600mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! लीक हुआ रिटेल पोस्टर
एक वेबसाइट ने एक रिटेल पोस्टर को शेयर किया है, जिसमें Realme C75x लिखा दिखाई देता है। इससे इशारा मिलता है कि कंपनी जल्द इस नाम से एक स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। रिटेल पोस्टर इसके डिजाइन को भी दिखाता है, जिसमें रियर में वर्टिकली स्टैक्ड ट्रिपल रियर कैमरा दिखाई देता है। वहीं, फ्रंट में सेंटर में होल-पंच कटआउट शामिल है। यह काफी हद तक मौजूदा Realme C75 के समान ही दिखाई देता है, जिसे पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था।