नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि 20,000 रुपये के बजट में कौन सा स्मार्टफोन खरीदें। तो आज हम आप लोगों को अपने लेख द्वारा Nokia, Motorola और Realme समेत कई अन्य ब्रांड के बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे। सेल्फी स्मार्टफोन, स्टॉक एंड्रॉयड या फिर ऑल-राउंडर स्मार्टफोन खरीदना हो, इस प्राइस सेगमेंट में आपको इस खूबियों से लैस कई स्मार्टफोन मिल जाएंगे।
भारतीय ग्राहकों की डिमांड को समझते हुए हैंडसेट निर्माता कंपनियां वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच समेत कई खासियतों से लैस फोन लेकर मार्केट में उतर रही हैं। नीचे बताए गए सभी स्मार्टफोन को गैजेट्स 360 द्वारा टेस्ट किया गया है। यदि आपका बजट 15,000 रुपये है तो हमारी पूर्व खबर को पढ़ें। Nokia 6.1 Plus, Xiaomi Mi A2, Realme 2 Pro समेत कई अन्य स्मार्टफोन आपके बजट में फिट हो सकते हैं।
20,000 रुपये तक के बेस्ट स्मार्टफोन | गैजेट्स 360 रेटिंग |
Moto Z2 Force | 9/ 10 |
Nokia 6.1 Plus | 8/ 10 |
Motorola One Power | 8/ 10 |
Honor 8X | 8/ 10 |
Xiaomi Mi A2 | 8/ 10 |
Honor Play | 8/ 10 |
Realme 2 Pro | 8/ 10 |
Vivo V9 Pro | 8/ 10 |
Moto Z2 Force
मोटोरोला ब्रांड का यह स्मार्टफोन 20,000 रुपये से कम कीमत में आपको हो सकता है। फोन में ना केवल शैटर रेसिस्टेंट डिस्प्ले है बल्कि साथ ही यह फोन Moto Mods सपोर्ट करता है।
Moto Z2 Force में क्रिस्प और वाइब्रेंट क्वाडएचडी एमोलेड डिस्प्ले, बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ आता है। फोन के रियर में डुअल कैमरा (12+12 मेगापिक्सल का) सेटअप है। ये सोनी के IMX386 इमेज सेंसर से लैस हैं।
Nokia 6.1 Plus
नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global का
नोकिया 6.1 प्लस में प्रीमियम ग्लास डिजाइन, iPhone X की तरह नॉच और स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन का सॉफ्टवेयर, परफॉर्मेंस और वाइब्रेंट डिस्प्ले काफी अच्छी है। फोन को कम से कम दो साल तक अपडेट मिलते रहने की गारंटी है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 14,999 रुपये में बेचा जाता है।
Motorola One Power
मोटोरोला ब्रांड का सबसे पहले एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है
मोटोरोला वन पावर। हैंडसेट की बैटरी लाइफ शानदार है, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ प्रीमियम ग्लास डिजाइन मिलेगा। Motorola One Power (
रिव्यू) को भी कम से कम दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की गारंटी है। लो-लाइट कैमरा परफॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है, साथ ही फोन डुअल 4जी वोल्ट सपोर्ट के साथ नहीं आता है। मोटोरोला वन पावर का दाम 15,999 रुपये है, इस कीमत में आपको 4 जीबी वेरिएंट मिलेगा।
Honor 8X
Huawei के सब ब्रांड हॉनर के मिड-रेंज स्मार्टफोन
Honor 8X (
रिव्यू) में लेटेस्ट हाइसिलिकॉन किरिन 710 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। फोन की बिल्ड क्वालिटी और सीपीयू परफॉर्मेंस अच्छी है और अनोखा डुअल टोन डिजाइन दिया गया है। हालांकि, रियर कैमरा और गेमिंग परफॉर्मेंस थोड़ी कमजोर है, साथ ही फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मौजूद है। हॉनर 8एक्स की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को बेचा जाएगा। Honor 8X के दो और वेरिएंट हैं- 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज, और इनकी कीमतें क्रमशः 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है।
Xiaomi Mi A2
एंड्रॉयड वन का हिस्सा होने की वजह से शाओमी ब्रांड का
मी ए2 स्मार्टफोन (
रिव्यू) स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आता है। Mi A2 को भी कम से कम दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की गारंटी है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ शानदार कैमरे मौजूद हैं। 4 जीबी/64 जीबी वेरिएंट का दाम 15,999 रुपये और 6 जीबी/128 जीबी वेरिएंट 18,999 रुपये में बेचा जाता है। यदि आप बिना हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी स्लॉट के काम चला सकते हैं तो शुरुआती वेरिएंट भी आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
Honor Play
हॉनर प्ले स्लीक और एलीगेंट डिजाइन, वाइब्रेंट डिस्प्ले, बेहतरीन परफॉर्मेंस और न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट के साथ आता है। Honor Play का वजन थोड़ा ज्यादा है और लो-लाइट कैमरा परफॉर्मेंस भी औसत से कम है। 4 जीबी वेरिएंट Amazon पर 19,999 रुपये और 6 जीबी वेरिएंट Flipkart पर 23,999 रुपये में बेचा जाता है।
Realme 2 Pro
Oppo ब्रांड का रियलमी ब्रांड ने कुछ महीने पहले भारतीय बाजार में
Realme 2 Pro (
रिव्यू) को लॉन्च किया है। यह फोन खरीदने फायदे का सौदा हो सकता है। रियलमी 2 प्रो भारत में सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ आता है। इसके अलावा Realme 2 Pro में शार्प और विविड डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, फेस अनलॉक, अच्छी बिल्ड क्वालिटी और यह बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
Realme 2 Pro की कीमत 13,990 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,990 रुपये है। Realme 2 Pro का सबसे पावरफुल वेरिएंट 17,990 रुपये का है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। रियलमी 2 की तरह यह फोन भी एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाता है। ग्राहक हैंडसेट को ब्लैक सी, ब्लू ओसियन और आइस लेक रंग में खरीद सकते हैं।
Vivo V9 Pro
वीवो वी9 प्रो (
रिव्यू) में क्रिस्प और वाइब्रेंट डिस्प्ले और बायोमेट्रिक सिक्योरिटी फीचर भी तेजी से काम करता है। फोन की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। Vivo V9 Pro की बैटरी लाइफ औसत से ज्यादा है। कम रोशनी में भी वीवो स्मार्टफोन बेहतरीन सेल्फी देता है। Vivo V9 Pro के दो वेरिएंट बेचे जाते हैं, एक 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ, इस वेरिएंट का दाम 15,990 रुपये है। 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है।
अन्य विकल्प
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन के अलावा आप चाहें तो
Oppo F7 और
Xiaomi Poco F1 को खरीद सकते हैं। ओप्पो एफ7 की प्लास्टिक बॉडी होने की वजह से यह फोन ज्यादा प्रीमियम लुक नहीं देता है। फोन में MTK पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, बैटरी लाइफ शानदार है। फोन का सेल्फी कैमरा सबसे बेस्ट है, फोन में मौजूद सेंस एचडीआर मोड और एआई ब्यूटी फीचर सही ढंग से काम करते हैं।
Poco F1 की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000एमएएच बैटरी दी गई है। कम रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं है और ना ही इस प्राइस सेगमेंट में आने वाले अन्य फोन की तुलना में शाओमी का यह फोन प्रीमियम लुक देता है। हालांकि, इन सब चीजों के बावजूद भी यह फोन आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।