Honor Play और Honor 8X को लेटेस्ट EMUI 9.1 अपडेट मिलने लगा है। नया सॉफ्टवेयर अपडेट बेहतर यूआई डिजाइन और जेस्चर आधारित नेविगेशन और एडवांस बैटरी मैनेजमेंट के साथ आ रहा है। इसके अलावा जीपीयू टर्बो 3.0, नया EROFS (एक्स्टेंडेबल रीड-ओनली फाइल सिस्टम) फाइल सिस्टम समेत फीचर्स भी नए अपडेट के साथ आ रहे हैं। कंपनी ने बताया कि अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया गया है। Huawei ने ट्वीट करके इस बात को भी कंफर्म किया है कि 13 अगस्त से Huawei P20 Lite को भी ईएमयूआई 9.1 अपडेट मिलने लगेगा।
हॉनर प्ले और
हॉनर 8एक्स यूजर्स को जल्द अपडेट का नोटिफिकेशन मिल जाएगा। अगर आपको अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होता तो आप सेटिंग्स में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। फोन को वाई-फाई से कनेक्ट और फोन को चार्ज पर लगाने के बाद ही अपडेट करें। जैसा कि हमने आपको बताया ईएमयूआई 9.1 अपडेट जीपीयू टर्बो 3.0 के साथ आ रहा है।
यह फोन पर गेमिंग एक्सीपिरियंस को ऑप्टिमाइज़ करता है और बिना ज्यादा बैटरी खपत के स्मूथ इंटेंस सेशन प्रदान करता है। यह प्रोसेसर की पावर खपत को 10 प्रतिशत तक कम कर देता है और सिस्टम परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करता है जिससे अच्छा गेमिंग अनुभव मिले।
जीपीयू टर्बो 3.0 Fortnite, Knives Out, Battle Bay, Crazy Taxi, Real Racing 3, Into the Dead 2, NBA 2K19, Dragon Nest M, Duel Links, PES2019, Dragon Ball Legends, FIFA Mobile, Free Fire, Minecraft, Helix, Plants vs. Zombie Heroes, Subway Surfers, Brawl Stars, Speed Drifters, Mobile Legends: Bang Bang, Vainglory, Arena of Valor, NBA 2K18 और Rules of Survival जैसी एंड्रॉयड गेम्स को सपोर्ट करता है।
इससे पहले यह फीचर केवल हुवावे फ्लैगशिप रेंज़ तक ही सीमित था लेकिन अब यह बजट स्मार्टफोन के लिए भी जारी किया जा रहा है। अपडेट के साथ नया EROFS (एक्स्टेंडेबल रीड-ओनली फाइल सिस्टम) फीचर के साथ भी आ रहा है। यह फीचर रेंडम रीड स्पीड को औसतन 20 प्रतिशत और 200 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। यह बड़े ऐप को तेज़ी से लोड करता है और स्टार्टअप स्पीड भी तेज़ होती है। इसके अलावा अपडेट जेस्चर आधारित नेविगेशन, एडवांस बैटरी फीचर्स और अडैप्टिव ब्राइटनेस के साथ आ रहा है।
हॉनर प्ले यूज़र को हुवावे वीलॉग फीचर भी मिलेगा जिसकी मदद से म्यूज़िक को कस्टमाइज़ कर सकेंगे। हुवावे ने
ट्विटर पर बताया है कि 13 अगस्त से
हुवावे पी20 लाइट के लिए भी अपडेट को जारी किया जाएगा।