ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर हॉनर डेज़ सेल आयोजित हो रही है। इस दौरान Honor 8X, Honor 8C, Honor Play और Honor 7C को सस्ते दाम में उपलब्ध कराया गया है। पांच दिनों तक चलने वाली इस सेल का आगाज़ सोमवार को हुआ। यह 15 मार्च तक चलेगी। सेल में Honor View 20 के साथ 4,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक चाहें तो एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड ईएमआई विकल्प के साथ 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
Honor Days sale के तहत,
Honor 8X के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी एमआरपी 14,999 रुपये है। Honor 8X का 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट सस्ता होकर 15,999 रुपये का हो गया है। बता दें कि यह आमतौर पर 16,999 रुपये में बिकता है।
अमेज़न सेल में
Honor 8C के 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। आम तौर पर इस फोन की कीमत 11,999 रुपये रहती है।
अगर आपको हॉनर 8एक्स और हॉनर 8सी पसंद नहीं हैं तो Amazon.in पर हॉनर डेज़ सेल में
Honor Play को खरीदना सही फैसला होगा। हॉनर प्ले का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी एमआरपी 19,999 रुपये है।
Honor 7C के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 9,999 रुपये है, यानी छूट 2,000 रुपये की है।
Amazon.in पर चल रही सेल में
हॉनर व्यू 20 के साथ 4,000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। एक्सचेंज डिस्काउंट वाला ऑफर Honor View 20 के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल और 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के साथ उपलब्ध है। यह फोन 9 महीने वाले बिना ब्याज वाले ईएमाई विकल्प के साथ आता है।