Moto G7 Power, Samsung Galaxy M20, Asus Zenfone Max Pro M2 और Motorola One Power में कौन बेहतर?

भारतीय बाजार में Moto G7 Power की सीधी भिड़ंत Samsung Galaxy M20, Asus Zenfone Max Pro M2 और Motorola One Power से होगी।

Moto G7 Power, Samsung Galaxy M20, Asus Zenfone Max Pro M2 और Motorola One Power में कौन बेहतर?

Moto G7 Power, Samsung Galaxy M20, Asus Zenfone Max Pro M2 और Motorola One Power में कौन बेहतर?

ख़ास बातें
  • Moto G7 Power को 249 डॉलर (करीब 17,800 रुपये) में बेचा जाएगा
  • Galaxy M20 है डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस
  • Asus ZenFone Max Pro M2 के तीन वेरिएंट हैं.
विज्ञापन
Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने 7 फरवरी 2019 यानी गुरुवार को अपनी नई Moto G7 सीरीज़ को लॉन्च किया था। मोटो जी7 सीरीज़ के अंतर्गत Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और Moto G7 Power को उतारा गया है। मोटो जी7 सीरीज़ के ये हैंडसेट पूरे दिन की बैटरी लाइफ और बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस के दावे के साथ आते हैं। इन सभी मॉडल में से सबसे पहले Moto G7 Power को भारत लाया जाएगा। भारतीय बाजार में Moto G7 Power की सीधी भिड़ंत Samsung Galaxy M20, Asus Zenfone Max Pro M2 और Motorola One Power से होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सभी हैंडसेट 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस हैं।
 

Moto G7 Power बनाम Samsung Galaxy M20 बनाम Asus Zenfone Max Pro M2 बनाम Motorola One Power की कीमत

मोटो जी7 पावर को 249 डॉलर (करीब 17,800 रुपये) में लॉन्च किया गया है। Moto G7 सीरीज़ स्मार्टफोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 4जी एलटीई सपोर्ट और अन्य कनेक्टिविटी विकल्प के साथ आएंगे। भारत में इस हैंडसेट को कब लाया जाएगा, फिलहाल इस बात से कंपनी ने अभी पर्दा नहीं उठाया है।

Samsung Galaxy M20 (रिव्यू) का 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,990 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है। Samsung Galaxy M सीरीज़ का यह फोन Amazon.in और Samsung India ई-स्टोर पर मिलता है। चारकोल ब्लैक और ओसियन ब्लू रंग में इन्हें खरीदा जा सकता है।

असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 (रिव्यू) का 3 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट 11,999 रुपये में मिलता है। फोन का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 15,999 रुपये में 6 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाता है। यह फोन ब्लू और टाइटेनियम रंग में ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर मिलते  हैं।

Motorola One Power (रिव्यू) का सिर्फ एक वेरिएंट है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स Flipkart पर बेचा जाता है।
 

Moto G7 Power vs Samsung Galaxy M20 vs Asus Zenfone Max Pro M2 vs Motorola One Power के स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात डिस्प्ले की। मोटो जी7 पावर में Moto G7 और Moto G7 Plus से छोटी स्क्रीन है। यह 6.2 इंच के एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले से लैस है। सैमसंग Galaxy M20 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080X2340 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। Asus ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और 2.5डी कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस है। Motorola One Power में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) एलसीडी मैक्स विज़न पैनल है। इसका भी आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। Moto G7 Power में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। Galaxy M20 में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और माली जी71 जीपीयू से लैस है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन के भी दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। Zenfone Max Pro M2 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। रैम के तीन विकल्प हैं- 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। स्मार्टफोन के तीनों ही वेरिएंट 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। Motorola One Power हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। जुगलबंदी में 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

अब बात कैमरा सेटअप की। Moto G7 Power में पिछले हिस्से पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Galaxy M20 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा काम करेगा। सेल्फी के दीवानों के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम20 में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Asus ZenFone Max Pro M2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर जुगलबंदी में काम करेगा। रियर कैमरा सेटअप ईआईएस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। ZenFone Max Pro M2 में फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर, 1.12 माइक्रॉन पिक्सल्स और एलईडी फ्लैश वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। Motorola One Power में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

अब बात कनेक्टिविटी और बैटरी क्षमता की। Moto G7 सीरीज़ स्मार्टफोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 4जी एलटीई सपोर्ट और अन्य कनेक्टिविटी विकल्प के साथ आएंगे। मोटो जी7 पावर की सबसे अहम खासयित है 5,000 एमएएच की बैटरी। कंपनी का दावा है कि यह 55 घंटे तक साथ निभाएगी। Galaxy M20 में फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस दिए गए हैं। इस फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

ZenFone Max Pro M2 स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। जे़नफोन मैक्स प्रो एम2 की बैटरी 5,000 एमएएच की है। Motorola One Power की बैटरी 5000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले हिस्से पर है।

सैमसंग गैलेक्सी एम20 बनाम मोटोरोला मोटो जी7 पावर बनाम असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 बनाम मोटोरोला वन पावर

  सैमसंग गैलेक्सी एम20 मोटोरोला मोटो जी7 पावर असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 मोटोरोला वन पावर
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग-
डिज़ाइन रेटिंग-
डिस्प्ले रेटिंग-
सॉफ्टवेयर रेटिंग-
परफॉर्मेंस रेटिंग-
बैटरी लाइफ रेटिंग-
कैमरा रेटिंग-
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग-
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.306.206.266.20
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल720x1520 पिक्सल1080x2280 पिक्सल1080x2246 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो19.5:919:919:919:9
प्रोटेक्शन टाइप-गोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-403--
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.95 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर-
प्रोसेसर मॉडलसैमसंग एक्सीनॉस 7904क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660स्नैपड्रैगन 636
रैम3 जीबी3 जीबी4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज32 जीबी32 जीबी64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)5125122000256
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटहां-हां-
कैमरा
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल (f/1.9) + 5-मेगापिक्सल (f/2.2)12-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.25-micron)12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.25-micron) + 5-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रियर ऑटोफोकसहांफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस--
रियर फ्लैशहांएलईडीएलईडी-
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल (f/2.0)8-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.12-micron)13-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)12-मेगापिक्सल
फ्रंट फ्लैशनहीं-एलईडी-
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनSamsung Experience 9.5 UX---
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 बी/जी/एन802.11 ए/बी/जी/एन802.11 बी/जी/एन802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहांहांहां
यूएसबी टाइप सीहांहां-हां
माइक्रो यूएसबीनहीं-हां-
सिम की संख्या2222
एनएफसी--नहीं-
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी--हांनहीं
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहांहां-
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां-
एक्सेलेरोमीटरहांहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटर-हांहां-
एंबियंट लाइट सेंसर-हांहां-
जायरोस्कोप-हांहां-
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  2. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
  3. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  4. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  5. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
  6. Lava Blaze Duo 5G फोन Rs 2 हजार सस्ते में खरीदने का मौका, 64MP कैमरा, 8GB रैम जैसे हैं फीचर्स
  7. OnePlus Watch 3 के लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक, डिजाइन, बैटरी समेत कई फीचर्स का खुलासा
  8. सिंगल चार्ज में 11 घंटे चलने वाला Xiaomi Burgundy Red Mini ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, जानें कीमत
  9. देश की EV इंडस्ट्री 2030 तक बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये की होगीः गडकरी 
  10. Pushpa 2 Collection Day 16: अल्लू अर्जुन की Pushpa-2 भारत में Rs 1000 करोड़ के पार!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »