Honor Play, Honor 8C और Honor 7C स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon.in पर आयोजित Honor Days Sale में डिस्काउंट के साथ बेचे जा रहे हैं। Huawei के सब ब्रांड हॉनर के Honor 8X स्मार्टफोन के साथ एक्सचेंज डिस्काउंट की भी सुविधा मिल रही है। एक्सचेंज डिस्काउंट के अलावा Honor Days Sale के दौरान ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई का विकल्प भी है। हॉनर डेज़ सेल का आगाज़ अमेज़न पर 14 फरवरी से हुआ है और यह सेल 18 फरवरी 2019 तक चलेगी।
Amazon पर चल रही Honor Days Sale में मिल रही ये शानदार डील्स
Honor Play का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये में मिल रहा है। याद करा दें कि, इस वेरिएंट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अगर आप हॉनर प्ले स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक नहीं है तो
Honor 8C का 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अभी Honor Days Sale के दौरान छूट के बाद 10,999 रुपये में बेचा जा रहा है। याद करा दें कि, हॉनर 8सी को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
Honor 7C का 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये के बजाय 8,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हॉनर डेज़ सेल के दौरान
Honor 8X के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और
6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज के साथ क्रमश: 1,000 रुपये और 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। Honor Days Sale के दौरान Honor View 20 स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को एंड-टू-एंड कस्टमर सर्विस, रिजर्वेशन सर्विस और नो टोकन सिस्टम जैसी वीआईपी (VIP) सर्विस दी जाएंगी।