जुलाई-सितंबर तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक का लॉस घटकर लगभग 4.95 अरब रुपये का था
ख़ास बातें
ओला इलेक्ट्रिक ने दो वर्ष पहले भी रिस्ट्रक्चरिंग की थी
पिछली तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक का नुकसान घटा है
इसे कॉस्ट अधिक होने और सब्सिडी घटने से नुकसान हो रहा है
विज्ञापन
बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric में रिस्ट्रक्चरिंग की जा रही है। इस वजह से कंपनी से 500 से अधिक वर्कर्स को बाहर किया जा सकता है। यह छंटनी विभिन्न डिविजंस में हो सकती है। पिछले कुछ महीनों से ओला इलेक्ट्रिक को सर्विस में कमियों को लेकर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
एक मीडिया रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कंपनी की कोशिश प्रॉफिट में आने के लिए अपने मार्जिन में सुधार करने की है। ओला इलेक्ट्रिक ने दो वर्ष पहले भी रिस्ट्रक्चरिंग की थी। इस वर्ष मार्च तक कंपनी के पास 4,011 वर्कर्स थे। जापान के SoftBank के इनवेस्टमेंट वाली इस कंपनी को अधिक कॉस्ट और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के लिए सब्सिडी घटने से लॉस हो रहा है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक की स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग हुई थी। हालांकि, पिछले कुछ सप्ताह में कंपनी के शेयर प्राइस में भी गिरावट आई है।
हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ पहला स्थान बरकरार है। कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की क्वालिटी और सर्विस में देरी को लेकर शिकायतों की वजह इसे नोटिस दिया गया था। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) इसी मामले में कंपनी की जांच करेगा। इससे पहले सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने शिकायतों की बड़ी संख्या के बाद ओला इलेक्ट्रिक को नोटिस दिया था। पिछले महीने CCPA ने कस्टमर्स की लगभग 10,000 शिकायतों को लेकर कंपनी से जवाब मांगा था। हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक ने बताया था कि उसने इन शिकायतों में 99 प्रतिशत से अधिक का समाधान कर दिया है।
कंपनी के जवाब की समीक्षा करने के बाद CCPA ने BIS को इस मामले की विस्तृत जांच करने की जिम्मेदारी दी है। पिछली तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक का लॉस कम रहा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक का कंसॉलिडेटेड लॉस घटकर लगभग 4.95 अरब रुपये का है। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह लॉस लगभग 5.24 अरब रुपये का था। पिछली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 39 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर लगभग 12.14 अरब रुपये पर पहुंच गया। इसे एक लाख रुपये से कम प्राइस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री बढ़ने से मदद मिली है। यह जल्द ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी।