Motorola Razr 50 Ultra को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। फोन इस वक्त सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। गणतंत्र दिवस पर सेल के तहत फोन पर भारी छूट का फायदा उठाया जा सकता है। फोन का ओरिजनल प्राइस लॉन्च के समय 99,999 रुपये था। लेकिन बाद में इसे 79,999 रुपये में लिस्ट किया गया। अब इसे और भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट लगा है जिसके साथ 12 जीबी रैम की पेअरिंग है। फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Motorola Razr 50 Ultra Discount Offer
Motorola Razr 50 Ultra को ग्राहक इस वक्त मात्र 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह Reliance Digital स्टोर पर खरीद के लिए उपलब्ध है। ऑफर 26 जनवरी तक वैलिड है क्योंकि सेल 26 जनवरी के बाद खत्म हो जाएगी। अगर फोन को और अधिक सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो इसके साथ बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। ICICI Bank, Kotak Bank, Bobcard, और Federal Bank कार्ड के माध्यम से खरीद पर ग्राहक को 2500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 67,499 रुपये हो जाती है। यानि लॉन्च प्राइस से तुलना करें तो फोन इस वक्त 32,500 रुपये तक सस्ता खरीदा जा सकता है।
Motorola Razr 50 Ultra Specifications
Motorola Razr 50 Ultra में 6.9 इंच का FHD+ pOLED LTPO इंटरनल डिस्प्ले है। इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसकी फोन का एक्सटरनल डिस्प्ले 4 इंच है और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर है। उसके साथ एड्रिनो 735 GPU और 12 जीबी तक रैम है। यह फोन एंड्रॉयड 14 OS पर चलता है।
फोन में 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ है। साथ में 50MP का 2X टेलिफोटो कैमरा है। फ्रंट में 32MP का सेंसर दिया गया है। यह 5जी डिवाइस 4000mAh बैटरी से लैस है। साथ में 44W की टर्बो फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलैस चार्जिंग से लैस है। फोन का वजन 189 ग्राम है।